अस्पतालों में नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शक देंगे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले के विभिन्न अस्पतालों में आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित पेकेज की जानकारी एवं अन्य जानकारी प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य मार्गदर्शक नियुक्त किए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि नोडल अधिकारी अस्पताल में डॉक्टर,अन्य सुविधाएं,ऑपरेशन संबंधी जानकारी देंगे वहीं स्वास्थ्य मार्गदर्शक पैकेज बुक करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिले के सरकारी चिकित्सा केंद्रों में जिला अस्पताल में डॉ. महेश पंवार (9414290352), उप जिला अस्पताल कुचामन के डॉ. प्रहलादराम (9887651663), उप जिला अस्पताल डीडवाना के डॉ. धनराज चौधरी (9460624838), उप जिला अस्पताल लाडनूं के डॉ. कमलेश कस्वां (8949365091), उप जिला अस्पताल मकराना के डॉ. फेहमिदा बानो (9799822269), सीएचसी जायल के डॉ. अर्जुनराम सांखला (9413169597), सीएचसी बासनी के डॉ. राजेश दहिया (9928642668), सीएचसी श्रीबालाजी के डॉ. जयकिशन भाटी (8290934492), सीएचसी मूण्डवा के डॉ. राकेश सिरोही (9001654583), सीएचसी कुचेरा के डॉ. रामदेव दून (9982199021), सीएचसी पांचला सिद्धा के डॉ. श्रीफल मीणा (9799108282), सीएचसी खींवसर के डॉ. जुगल किशोर सैनी (9828562419), सीएचसी रोल के डॉ. राजेन्द्रसिंह कालवी (9928276609), सीएचसी डेह के डॉ. दिनेश कुमार मेघवाल (9602766907), सीएचसी बड़ी खाटू के डॉ. कैलाश जाखड़ (9571631621), सीएचसी गोटन के डॉ. सुखराम (9461126121), सीएचसी मेड़तासिटी के डॉ. सुशील कुमार (9414548131), सीएचसी रियां बड़ी के डॉ. शिवदानराम ईनाणियां (9829953232), सीएचसी थांवला के डॉ. प्रकाश कुमार (9413959222), सीएचसी हरसौर के डॉ. मुकेश खोजा (9694052050), सीएचसी ईड़वा के डॉ. गुलाबचंद जांगिड़ (9166664141), सीएचसी डेगाना के डॉ. रामकिशोर (9982443030), सीएचसी तोषिना के डॉ. प्रमोद कुमार धायल (9050907777), सीएचसी मौलासर के डॉ. शंकरलाल जाट (9460251725), सीएचसी छोटी खाटू के डॉ. विकास कुमार (9772072091), सीएचसी शेरानी आबाद के डॉ. प्रहलाद राम (8003932922), सीएचसी मंडूकरा के डॉ. तपन ढ़ाका (7597801092), सीएचसी मीठड़ी के डॉ. सुशील कुमार (8107818732), सीएचसी भरनावा के डॉ. आत्माराम धोजक (7014549541), सीएचसी निंबी जोधा के डॉ. विष्णु जाखड़ (9413295924), सीएचसी बोरावड़ के डॉ. सुनिल बिश्नोई (9986726235), सीएचसी बुड़सू के डॉ. महेन्द्र कुमार सैनी (9414077099), सीएचसी गच्छीपुरा के डॉ. अजय पारीक (8209821530), सीएचसी बाजवास के डॉ. मेघा चौधरी (9953374936), सीएचसी बड़ू के डॉ. रमेश कुमार धाभाई (7665606100), सीएचसी मारोठ के डॉ. श्रवण कुमार मीणा (9571144809), सीएचसी कुकनवाली के डॉ. नरेन्द्रसिंह (7665188230) तथा उप जिला अस्पताल नावां सिटी के लिए डॉ. ओम सिंह शेखावत (9982102585) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला चिकित्सालय में अजय (95299424421), देवीलाल दोगीवाल ( 8949418705 ), आनंद प्रकाश (9828750416), मनोज चौधरी (8432550310), सोहन राम (9462557717), अजय कुमार (7676566803), मोइन खान(7014958383),उप जिला चिकित्सालय कुचामन में बीजू कुमावत (8239378463),

कैलाश सिंह (8290089387), पप्पू राम कुमावत (8003432429), लक्षित अग्रवाल (9887599154), उप जिला चिकित्सालय डीडवाना में मांगीलाल ओझा (8823920636), कविता सैनी (7240125596), राकेश (7414859296), उप जिला चिकित्सालय लाडनूं में दीनदयाल सोनी (9024342358), दाऊद खान (7976136090), यूनुस खान (9828547347), मनोज चिंडालिया (8306862953), उप जिला चिकित्सालय परबतसर में गजानंद शर्मा (9785014862), मानसिंह (8290532523), उप जिला चिकित्सालय मकराना में इरफान (8949258140),एस जैसावत (7891094587), जायल सीएचसी में बाल किशन (6376830441) लोकेंद्र सिंह जोधा (7014962427), सीएचसी बासनी में अफजल (9509929457), श्री बालाजी सीएचसी में भागीरथ (8955254358), मूंडवा सीएचसी में छोटू जी (6376615760), कुचेरा सीएचसी में शाकिर (8112207733), पांचला सिद्धा में कुलदीप (9414344364), खींवसर सीएचसी में रवि सारस्वत (8058853162), रोल सीएचसी में पवन भाटी (9413104501), डेह सीएचसी में सुनील जाजड़ा (8107996089), बड़ी खाटू सीएचसी में पुखराज 9694199630), गोटन सीएचसी में लक्ष्मण ं(9261333699), मेड़तासिटी सीएचसी में जोंटी (9784474888), सीएचसी रियांबड़ी में शिव कुमार (9982546875), सीएचसी थांवला में भानु प्रकाश (9799761384), सीएचसी हरसोर में बालूराम (9950555596), सीएचसी इडवा में संतोष अभिषेक (9983306855), सीएचसी डेगाना में टीकम (8741985277), सीएचसी तोेषिणा में नरेंद्र (8875660591), मौलासर में अनीता पारीक (9950162682), सीएचसी छोटी खाटू में चेनाराम (9783238022), सीएचसी शेरनी आबाद में युसूफ अली (7412853452), सीएचसी मांडूकरा में श्रवण बेनीवाल (8875575318), सीएचसी मीठड़ी में देवेंन प्रजापत (9588079961), सीएचसी बरनावा में लुकास देवेंद्र (9887141933), सीएचसी निंबीजोधा में मनोज (7023606468), सीएचसी बौरावड में देवीका 8005568564), सीएचसी बुडसू में करण (8239616691), सीएचसी गच्छीपुरा में निर्मल (7665915590), सीएचसी बजवास में गोविंद (9521162573), सीएचसी बडू में प्रदीप 8104330922), सीएचसी मारोठ में राहुल सोनी (8104865077), सीएचसी कुकनवाली में राजू कुमावत (8003016731) एवं उप जिला चिकित्सालय नावां सिटी में कैलाश (8503064431 स्वास्थ्य मार्गदर्शक के पद पर कार्यरत हैं।