स्वर्णीम विजय वर्ष की विजय मशाल पहुंची नागौर एनसीसी कैडेटस ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर दी वीर शहिदों को श्रद्धांजलि

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। भारतीय सेना के 1971 भारत पाक युद्ध के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णीम विजय वर्ष के रूप में सम्पूर्ण देश में इस युद्व में शहीद हुए वीर सैनिकों एवं शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए समारोह आयोजित किया गया। शहीद स्मारक मुंडवा चैराहा नागौर पर सुबह 11 बजे विजय मशाल पहुंची। बीआर मिर्धा काॅलेज के एनसीसी कैडेटों ने विजय मशाल को गार्ड आॅफ आॅनर दिया। कर्नल अभिषेक शर्मा ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर 1971 भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी तथा समारोह में उपस्थित सैनिकों, सेना के अधिकारियों, बीएसएफ के जवानों, एनसीसी कैडेटों, जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं शहिदों की वीरांगनाओं तथा शहर के गण्यमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1971 भारत-पाक युद्ध भारतीय सेना की सबसे बड़ी जीत थी, इस युद्ध में पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया युद्ध में शहीद हुए सभी सैनिकों को मैं नमन करता हूॅ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों के हाथों में हमारा देश पूरी तरह से सुरक्षित है। मैं विश्वास दिलाता हूॅ कि भारतीय सेना दुश्मन के किसी भी हमले का मुकाबला करने के लिए सक्षम है। भूतपूर्व सैनिक आज की भारतीय सेना की नींव है, वर्तमान सेना उन से सीख लेकर आज हर दुविधा का डटकर सामना कर रही है। आमजन को सेना पर पूरा भरोसा रखना है और आप लोग सुरक्षित है।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वीरांगनाओं व शहीदों के परिवारजनों को नमन करते हुए कहा कि आप के परिवार के सैनिकों की वजह से देश की सीमाएं सुरक्षित है और हम सब इसके लिए आप के आभारी है। भारतीय सेना का अनुशासन पे्ररणादायक है जो सैनिकों के आचार, व्यवहार और जीवन जीने के तरीके में देखने को मिलता है। जिला प्रशासन, सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से शहीदों के परिवारों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहा है। डाॅ. सोनी ने मातृशक्ति से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे जिला प्रशासन से बेहिचक बेझिझक संपर्क करें। हमारे द्वारा तत्काल निराकरण किया जाएगा।
कर्नल अभिषेक शर्मा व जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं एवं बच्चों संगीता देवी पत्नी ला. नायक गोविन्द राम, बाउ देवी पत्नी सिपाही सीताराम, सीतादेवी पत्नी राइफलमैन किशनाराम, भंवर कंवर पत्नी सिपाही नारायण सिंह, सरिता कंवर पत्नी नायक सुमेरसिंह, नानुदेवी पत्नी राइफलमैन चैखाराम, निरमा पुत्री नायक प्रभुराम, मांगूसिंह पुत्र नायक सुगनसिंह एवं दुर्गाराम पुत्र हे.का. रूधाराम को सेना की तरफ से उपहार देकर सम्मानित किया।
समारोह के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चैधरी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मुकेश शर्मा, ले. कर्नल राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश, डिप्टी कमाण्डेंट बीएसएफ रोशन तिवाड़ी, नगर परिषद आयुक्त श्रवण चैधरी, एनसीसी अधिकारी पे्रमसिंह बुगासरा, जनसंपर्क अधिकारी हेमन्त छीपा, स्काउट व गाइड के सीओ अशफाक पंवार, मीनाक्षी भाटी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।