विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। श्री रामदेव पशुमेला का पारितोषिक वितरण कार्यक्रम जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आज पशु मेला मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मेले के दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रकार की पशुओं की प्रतियोगिताओं में चयनित पशुपालकों, मेले में सहयोग करने वाले भामाशाहों, पत्रकार बंधुओं एवं राजकीय कार्मिकों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पीयुष समारिया द्वारा प्रशस्ति पत्र, नकद राशि एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेलाधिकारी डॉ. महेश कुमार मीणा ने बताया कि इस वर्ष श्री रामदेव पशु मेले में 9 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें पशुपालन विभाग की तरफ से चयनित 45 पशुपालकों को नगद राशि 33550 /- रू. वितरण की गई तथा पशुमेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजकीय कार्मिकों एवं पत्रकारगणों को प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले में लगभग 6000 पशुओं का आगमन हुआ है जिसमें विशेष रूप से ऊंटों की संख्या अधिक है साथ ही मेले में लगभग दो हजार के करीब पशुओं की खरीद बिक्री की गई है जिसमें 800 के करीब बैलों की खरीद बिक्री हुई है उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले में भामाशाहों व जिला प्रशासन के सहयोग से शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने समस्त विभागों को मेले में आपसी समन्वय बना कर व्यवस्थाओं को बनाये रखने के लिए प्रशंसा प्रकट की और कहा कि इस वर्ष मेले में पशुपालकों की आवश्यकता अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध करवाने का यथासंभव प्रयास किया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि पशुओं के परिवहन हेतु स्पेशन ट्रेन के संचालन के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है । कार्यक्रम में मेले में सहयोग देने के लिए तथा पशुमेला मैदान स्थित राजकीय भवन का जीर्णोद्धार, पशुमेला मैदान का मुख्यद्वार तथा मेला मैदान की साफ-सफाई के लिए सराहनीय कार्य करने वाले समाजसेवी कृपाराम देवड़ा एवं मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड को भी जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में पशुओं में फैली लम्पी बीमारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवकरण मातवा, डॉ. रामकैलाश एवं डॉ. पप्पूराम कुड़ी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया इस अवसर पर पशुपालन विभाग में कार्यरत कार्मिक महेन्द्र चौधरी ने जिला कलक्टर पीयूष समारिया को उनका हस्त प्रतिचित्र (स्केच) भेंट किया। अंत में मेला अधिकारी द्वारा अपनी-अपनी व्यवस्थाओं एवं कर्तव्यों का निर्वहन हेतु समस्त विभागों एवं मेले में कार्यरत समस्त कार्मिकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम में एसडीएम सुनील पंवार, प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार,नगर परिषद सभापति मीतु बोथरा, डीएसपी विनोद सीपा, डॉ. नरेन्द्र प्रकाश, उप निदेशक डॉ. अयुब टाक, डॉ. अनिल कुमार वैष्णव, डॉ. महेन्द्र छंगाणी, मोहनराम रामसिंह भाटी, परसाराम, जीणाराम, हनुमान सिंह, महेश सिंवर सहित अन्य विभागीय कार्मिक तथा पशुपालकगण मौजूद रहे।