विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मूण्डवा निवासी मोहम्मद बुन्दू पिछले 2 साल से ‘क्रोनिक किडनी डिजीज’ बीमारी से पीड़ित है तथा प्रत्येक महिने में उन्हें कम से कम 8 बार डायलिसिस करवाना पड़ रहा है। डाॅक्टरों ने उन्हें किड़नी ट्रान्सप्लान्ट करवाने की सलाह दी परन्तु परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह किडनी ट्रान्सप्लान्ट करवाने में असमर्थ थे। शुक्रवार को इलाज के लिए अस्पताल गये तो बीसीएमओ राजेश बुगासरा ने उन्हें चिरंजीवी योजना की जानकारी दी।
तहसीलदार पेमाराम चौधरी, नायब तहसीलदार भंवरलाल सैन व ब्लाॅक प्रोग्रामर शंकरसिंह के प्रोत्साहन पर उनका हाथों-हाथ तहसील परिसर में संचालित रजिस्ट्रेशन केन्द्र पर चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन करवाया व प्रिमियम की राशि 850 रूपये भी प्रशासन की तरफ से दी गई। बीमा पाॅलिसी पाकर बुन्दू के चेहरे पर खुशी आ गई। अब उनका 5 लाख रूपये तक का केशलेस इलाज सरकारी व निजी अस्पतालों में हो सकेगा। बुन्दू ने 5 अन्य परिवारों को इस योजना से जोड़ने का वादा किया।
तहसीलदार पेमाराम चौधरी ने सभी लोगों से इस यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम से जुड़ने की अपील की। जिले के सभी ईमित्रों पर इस बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन हेतु जिले में 20 अपै्रल तक विशेष शिविर लगाए जा रहे है, जहां कोई भी पात्र व्यक्ति मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जन आधार कार्ड के आधार पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।