आरोग्य मेले के दूसरे दिन लोगों की उमड़ी भीड़

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सेठ किशनलाल कांकरिया विद्यालय मैदान में चल रहे संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के दूसरे दिन लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया और शहर वासियों ने मेले का भ्रमण किया। विभाग के डॉ.कैलाश ताडा ने बताया कि आरोग्य मेले में संभाग से 243 चिकित्सकों एवं नर्स कंपाउंडर ने भाग लिया। सुबह 7 से 8 बजे तक मेले में योगाभ्यास कराया गया एवम योग की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद पद्धति से 1350 रोगियों ने, होम्योपैथी से 256 रोगियों ने, यूनानी पद्धति से 210 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, 590 व्यक्तियों को इम्यूनिटी किट दिया गया, 1142 व्यक्तियों को क्वाथ का वितरण किया गया तथा मेले में निशुल्क बीएमडी की जांच की गई। डॉ.ताडा ने बताया कि इस दौरान मेले में व्याखानों का आयोजन भी किया गया जिसमें सहायक निदेशक डॉ विष्णु दत्त शर्मा ने निरोगी राजस्थान में आयुर्वेद की भूमिका पर तथा डॉ.धीरेंद्र कुमार शर्मा ने दीर्घ जीवन में आयुर्वेद की भूमिका के बारे में व्याख्यान दिया। इस अवसर पर मेले में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें स्कूल के बच्चो को मेला सह प्रभारी डॉ. ओम प्रकाश पूनिया, रेड क्रॉस सोसायटी सचिव मिट्ठू राम ढाका, डॉ. गजेंद्र चारण, डॉ. भगवानाराम बाना ने पुरस्कार प्रदान किये साथ ही स्कूल के छात्र -छात्राओं को मेले का भ्रमण करा कर स्वर्ण प्राशन कराया गया एवं उनको स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान मेले की कार्य व्यवस्था अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद संभाग अजमेर डॉ. शिव सिंह , सहायक नोडल अधिकारी एवं उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. लखन चंद मीणा ,मेला प्रभारी डॉ गोपाल शर्मा ,मेला सह प्रभारी डॉ.ओम प्रकाश पूनिया ,डॉ. नरेंद्र पंवार ने देखी।