विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सेठ किशनलाल कांकरिया विद्यालय खेल मैदान में चल रहे संभाग स्तरीय आयुर्वेद मेले के तीसरे दिन लोगों का हुजूम उमड़ा। मेले की शुरुआत सुबह के सत्र में 7:00 से 8:00 तक योगाभ्यास के द्वारा हुई तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनीता बाजिया ने योग का महत्व समझाया। आयुर्वेद विभाग के डॉ. कैलाश ताडा ने बताया कि आरोग्य मेले में शहरवासियों ने मेले का भ्रमण कर ,आयुष पद्धतियां के बारे में विस्तार से जाना एवं चिकित्सा उपचार लिया, कुल 2409 व्यक्तियों ने उपचार लिया जिसमें से 1785 व्यक्तियों ने आयुर्वेद से, 332 व्यक्तियों ने होम्योपैथी से और 292 व्यक्तियों ने यूनानी पद्धति से उपचार कराया । उन्होंने बताया कि 467 होम्योपैथिक इम्यूनिटी किट दिए गए। 304 व्यक्तियों को योग का परामर्श दिया गया, 990 लोगों को क्वाथ का वितरण किया गया तथा आरोग्य मेले का भ्रमण करने आए सरकारी एवं निजी स्कूल के 337 छात्र छात्राओं को स्वर्ण प्राशन कराया गया। डॉ. कैलाश ताडा ने बताया कि आज आयोजित व्याख्यान सत्र में ब्यावर अजमेर से आए डॉ आशीष सोनी ने क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा के बारे में बताया, डॉ.धीरेंद्र कुमार शर्मा ने निद्रा का आयुर्वेद में महत्व ,डॉ पंकज पोटलिया ने एनोरेक्टल डिजीज के बारे में विस्तार से बताया, डॉक्टर शोभा निरबान ने होम्योपैथी फॉर वूमंस हेल्थ के बारे में विस्तार से बताया तथा डॉ.प्रियंका श्रीमाली ने गर्भिणी परिचर्या के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मेले में आज भी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों को मेला सह प्रभारी डॉ. ओम प्रकाश पूनिया ,डॉ.गजेंद्र चारण ,रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिट्ठू राम ढाका ,डॉ. भगवानाराम बाना ने पुरस्कार दिया , स्कूल के सभी छात्र छात्राओं को मेले का भ्रमण कराया गया, स्वर्ण प्राशन कराया गया एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही आरोग्य मेले में सौंदर्य क्लीनिक में शहर की महिलाओं ने लाभ लिया सौंदर्य क्लीनिक प्रभारी डॉ मंजू तोमर ने ब्यूटी टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि कल शाम को हुई सांस्कृतिक संध्या में गोगेलाव के छात्र रामनारायण माचरा ने तेजा गायन कर समा बांध दिया, कविराज धोलिया ने भी शानदार प्रस्तुति दी, दून वैली स्कूल की छात्राओं ने भी घूमर पर नृत्य किया। इस दौरान मंच संचालन डॉ.धीरेंद्र कुमार शर्मा एवं डॉ हरी राम गोठवाल द्वारा किया गया तथा मेले की सामान्य कार्य व्यवस्था सहायक नोडल अधिकारी एवं उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ.लखन चंद मीणा , मेला प्रभारी डॉ गोपाल शर्मा ,मेला सह प्रभारी डॉ.ओम प्रकाश पूनिया, डॉ. नरेंद्र पवार ने संभाली।