“आरोग्य मेले का हुआ समापन” : सेठ किशनलाल कांकरिया विद्यालय मैदान में चल रहे चार दिवसीय अजमेर संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का समापन शनिवार को हुआ

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। संभाग स्तरीय आरोग्य मेले में मुख्य अतिथि नागौर विधायक मोहन राम चौधरी रहे, कार्यक्रम के अध्यक्ष अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद संभाग जयपुर डॉ. जितेंद्र कोठारी एवम विशिष्ट अतिथि सेठ गुलाम मुस्तफा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के मोहम्मद जावेद गोरी ने की।
विधायक मोहनराम चौधरी ने आयुर्वेद का महत्व बताया और आयुर्वेद अपनाने का आह्वान किया और आयुर्वेद का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए, अतिरिक्त निदेशक जितेंद्र कोठारी ने विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया उप निदेशक आयुर्वेद विभाग लखन चंद मीणा ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन पेश किया । उन्होंने बताया इस चार दिवसीय आरोग्य मेले में कुल 5835 लोगों ने उपचार लिया 1052 बालकों ने स्वर्ण प्राशन किया ,4130 व्यक्तियों को क्वाथ पिलाया गया, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से 1224 व्यक्ति लाभान्वित हुए, यूनानी चिकित्सा पद्धति से 774 व्यक्ति लाभान्वित हुए, होम्योपैथी से एक 1135 व्यक्ति लाभान्वित हुए, जरा अवस्था में 598 रोगियों का उपचार किया गया, सौंदर्य प्रसाधन में 452 महिलाओं का सौंदर्य प्रसाधन किया गया ,गर्भिणी परिचर्या में 399 महिलाओं की चिकित्सा की गई, मर्म चिकित्सा में 294 , पंचकर्म 399 व्यक्तियों का किया गया ,176 व्यक्तियों को जलौका से उपचार किया गया, 291 व्यक्तियों का प्रकृति परीक्षण किया गया, 437 व्यक्तियों का अग्निकर्म से उपचार किया गया।
आज भी व्याख्यान के सत्र आयोजित किए गए डॉ विनय शर्मा ने स्वर्ण प्राशन के बारे में बताया, डॉ. दिनेश दंतुसलिया ने संधि गत रोगों के बारे में बताया ,डॉ. शहजाद बानो ने विभागीय विशिष्ट योजनाओं के बारे में बताया ,डॉ. धीरेंद्र शर्मा ने प्रीवेंटिव कार्डियोलॉजी आयुर्वेद के साथ कैसे की जाए उसके बारे में बताया,डॉ. रामस्वरूप विश्नोई ने नशा मुक्ति अभियान में आयुर्वेद की भूमिका के बारे में बताया।
आज योग प्रशिक्षक राम सिंह इनानिया ने योग की विभिन्न विधियों का दिखाया गया।
आज आरोग्य मेले में पदम श्री हिमता राम भांभू ने आयुर्वेद की महत्वता, कोरोना काल में आयुर्वेद का महत्व, देसी बड़ा धान के बारे में विस्तार से बताया ।
डॉ. हरेंद्र भाकल ने साठ वर्ष से ऊपर की आयु के सभी व्यक्तियों को जरा अवस्था निवारण केंद्र के द्वारा लाभान्वित किया।
आज आरोग्य मेले में भी छात्र छात्राओं को स्वर्ण प्राशन कराया गया एवं उन्हें आयुर्वेद के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम की व्यवस्था उप निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉक्टर लखन चंद मीणा, मेला प्रभारी डॉ गोपाल शर्मा, सह मेला प्रभारी डॉ ओम प्रकाश पूनिया, आयुर्वेद मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ गजेन्द्र चारण ,डॉ. नरेंद्र पवार डॉ. कैलाश ताडा ने संभाली।