विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया द्वारा पेंशनर के वार्षिक सत्यापन के मोबाइल ऐप के पोस्टर का विमोचन आज किया गया। इस दौरान सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के उप निदेशक किशनाराम लोल ने बताया कि पेंशनर वार्षिक सत्यापन के लिए पोस्टर पर दिये गये क्यूआर कोड को स्कैन कर राज एसएसपी मोबाइल एप व फेस आर डी एप को इंस्टॉल करके वार्षिक सत्यापन किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि राज एसएसपी मोबाइल एप के द्वारा फेस रेकग्निशन के माध्यम से पेंशनर के आधार पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के द्वारा वार्षिक सत्यापन किए जाने के लिए प्रावधान किया गया है, इससे पेंशनर को घर बैठे ही सुविधा उपलब्ध होगी । उन्होंने बताया कि एन्ड्राय मोबाइल पर राज एसएसपी एप (Rajssp App) व फेस आर डी एप (Face RD App) इन्सटॉल / डाउनलोड करना होगा तथा एप प्रारंभ करने पर सबसे पहले उस मोबाइल का नम्बर दर्ज करना होगा और ओटीपी प्राप्त करना होगा, प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के बाद पेंशनर का सत्यापन कार्य प्रारंभ हो जायेगा। एक मोबाईल से एक से अधिक पेंशनर्स को भी सत्यापित किया जा सकता है।
उप निदेशक लोल ने बताया कि एप पर पेंशनर को अपना पीपीओ क्रमांक अंकित करना होगा। इसके पश्चात पेंशन पोर्टल पर उपलब्ध डाटा में से पेंशनर का संक्षिप्त विवरण प्रदर्शित होगा एवं मोबाइल का फ्रन्ट कैमरा ऑन हो जायेगा जिस पर पेंशनर को मोबाइल के सामने स्वयं का चेहरा रखना होगा एवं स्वयं की पलकों (आंखे) को झपकना होगा। उपनिदेशक ने बताया कि जिले में कुल पंजीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी 493714 है, जिसमे से 340366 लोगों द्वारा अपनी पेन्शन का वार्षिक भोतिक सत्यापन करा लिया गया है, शेष 153348 का सत्यापन होना बाकी है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने पंजीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से अपील कि वे सभी इन सेवाओं का प्रयोग करते हुए अपना सत्यापन करावे ताकि योजनानुसार पेंशन लाभ भविष्य में नियमित रूप से मिल सके।