विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। ब्लॉक स्तरीय वर्चुअल समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी कक्ष में किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड, जन आधार प्रमाणीकरण, उड़ान योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना की प्रगति की समीक्षा की और इनके संबंध में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने एनीमिया मुक्त राजस्थान के तहत टेबलेट वितरण की एंट्री शाला दर्पण पोर्टल पर करने के लिए निर्देशित किया ,साथ ही उन्होंने प्रत्येक मंगलवार को विद्यालयों में शक्ति दिवस मनाने के भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन बढ़ाने तथा इस योजना के अंतर्गत उप जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्जिकल पैकेज के बुकिंग की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने यूनिफॉर्म वितरण से संबंधित जन आधार प्रमाणीकरण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए, साथ ही उड़ान योजना के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन वितरण की समीक्षा की तथा नैपकिन वितरण समय पर करने के निर्देश दिए । जिला कलेक्टर ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत शहरी कायाकल्प के लिए शहर की दीवारों, सरकारी कार्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों में सुंदर पेंटिंग का कार्य करने के निर्देश दिए । उन्होंने मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत मस्टरोल जारी करने व जॉब कार्ड का वितरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बोर्ड एग्जाम्स के मध्य नजर अवैध रूप से बजने वाले ध्वनि प्रसारण यंत्रों यथा डीजे पर कड़ी कार्यवाही की जाए साथ ही उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले बोर्ड एग्जाम्स के केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को बजट में भूमि आवंटन से संबंधित प्रस्ताव को समय पर भेजने के लिए निर्धारित निर्देशित किया। बैठक में सीएमएचओ डॉ महेश वर्मा, एडीपीसी बस्तीराम सांगवा, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जितेंद्र शर्मा, आईसीडीएस के उपनिदेशक विजय कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक कुंभाराम रेलावत सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।