बिखेरे गए मूंग, गणगौर को लगाई गयीं हल्दी
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर lशहर में चल रहे गणगौर महोत्सव के दौरान शुक्रवार शाम को संपूर्ण जैन मोहल्ला- बांठियों की पोल की महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा गणगौर को पानी पिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मोहल्ले की सभी महिलाएं एवं बालिकाएं विभिन्न मार्गो से होते हुए बांठियों की पोल से काजियों की चौक स्थित गिनाणी तालाब पहुंची। जहाँ पर गणगौर को पानी पिलाने की रस्म अदा की गयीं। गणगौर और ईसर की मूर्तियों को साथ लेकर पहुंची महिलाओं ने मंगल गीत गाए। साथ ही ढोल पे नृत्य कर जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान युवतियों ने अच्छे वर के लिए कामना की। वहीं महिलाओं ने भी देश भर में सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की। गौरतलब है कि गणगौर को पानी पिलाने के कार्यक्रम से पूर्व मोहल्ले के भेरूजी मंदिर में मूंग बिखेरे गए एवं गौर-ईसर को हल्दी लगाई गयीं। इस दौरान संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। वहीं गौर-ईसर को मेहंदी लगाना, रिंग सेरेमनी, वेडिंग सेरेमनी जैसे कार्यक्रम भी मोहल्ले में आगामी दिनों में आयोजित किए जाएंगे।
*ये रहे उपस्थित*
मोहल्ले के मुदित पींचा ने बताया कि इस मौके पर संतोष देवी चौरड़िया, विनीता पींचा, जागृति चौरड़िया, लीला भूरट, संगीता चौरड़िया, पूजा चौरड़िया, सुनीता चौरड़िया, निशा चौरड़िया, दीक्षा चौरड़िया, कोमल चौरड़िया, प्रियंका चौरड़िया, तमन्ना सोलंकी, गार्गी चौरड़िया, मुस्कान भूरट, रितु चौरड़िया, रेशमा चौरड़िया, हर्षा चौरड़िया, हेमलता चौरड़िया, निकिता भूरट, प्रांजल चौरड़िया, ज्योति चौरड़िया सहित अन्य मोहल्लेवासी उपस्थित रहें।
फ़ोटो कैप्शन: बांठिया की पोल की महिलाएं गणगौर को गिनाणी तालाब में पानी पिलाते हुए।।