विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में शारदा बाल निकेतन में शिशु नगरी , बाल मेले का भव्य आयोजन संपन्न हुआ । आदर्श शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित शारदा बालिका निकेतन परिसर में यह मेला हुआ। इस मेले के निमित्त नागौर जिला मुख्यालय के नागरिकों की भारी भीड़ इस मेले को देखने व शिशु बाल विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करने के लिए उमड़ पड़ी।
इस मेले के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए 12 प्रकार की व्यवस्था एवं 14 प्रकार के क्रियाकलापों का दर्शन नागरिकों द्वारा किया गया जिसमें आने वाले आगंतुकों को विभिन्न गतिविधियों के दर्शन शिशु व बाल विद्यार्थियों के माध्यम से हुए।
मेले में भारतीय सभ्यता, संस्कृति, धार्मिक, आध्यात्मिक तथा भारत के गौरवशाली अतीत से संबंधित अनेक महापुरुषों की सजीव झांकियां सजाई गई जिसमें कित्तूर की रानी चेन्नम्मा, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई होल्कर आदि वीरांगनाओं से संबंधित व शिव पार्वती, राम दरबार, गोवर्धन पर्वत धारी श्रीकृष्ण आदि विविध प्रेरक धार्मिक कथाओं से संबंधित सजीव झांकियां का भी प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर नागरिक व अभिभावक धार्मिक भावों से ओतप्रोत हुए।
देशभक्ति, लोकगीत, भजन से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बिखेरी छटा
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना शीर्षक सरस्वती वंदन सब मिल गाएं की नृत्य के साथ शानदार प्रस्तुति दी गई तथा छोटे छोटे बालक बालिकाओं द्वारा संस्कार गीत जो बात बड़ों की माने वह भैया बहन अच्छे होते हैं शीर्षक के माध्यम से प्रस्तुति दी गई। इसी तरह संगीतमय योग की प्रस्तुति भी दी गई। साथ ही नन्हे मुन्ने भैया बहनों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अनेक कविताएं प्रस्तुत की गई। कक्षा उदय के छात्रों ने नन्ना मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूं देशभक्ति गीत की प्रस्तुति मंच पर दी। तत्पश्चात नृत्य के साथ बहनों ने होली से संबंधित गीत होली आई रे उड़ाती रंग लाल गीत की प्रस्तुति दी। मारुति नंदन शारदा बाल निकेतन विद्यालय के छात्रों ने पंजाबी देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। 4 वर्षीय छोटे बालक दुर्गादास राठौड़ ने भजन गाकर सबको भावविभोर किया। इसी के साथ ही छोटी देवी कालबेलिया द्वारा राजस्थान का सुप्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति भजन व लोक गीतों पर आधारित दी गई। इसी के साथ ही छोटे छोटे भैया बहनों ने अनेक गीत कविताएं आदि प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
अतिथियों के कर कमलों से हुआ उद्घाटन मेले का शुभारंभ मां भारती के पूजन वंदन से हुआ। विद्या भारती जोधपुर प्रांत मंत्री महेंद्र दवे, आदर्श शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी डॉक्टर बी एल भूतड़ा, सोहन कोर टाक, इंदुमती चौधरी, आदर्श शिक्षण संस्थान के जिलाध्यक्ष हरिराम धारणिया, बालिका भाग प्रधानाचार्य कमला चारण, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, जिला सचिव रामसिंह राठौड़, रामेश्वर सारस्वत द्वारा मां भारती का पूजन वंदन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच पर नगर सभापति नीतू बोथरा, प्रांत सचिव महेंद्र दवे, प्रांत शिशु वाटिका प्रमुख राजकुमार बंसल, हरिराम धारणिया, बालिका प्रबंध समिति के अध्यक्ष सोहन कोर, व्यवस्थापक श्रीमती इंदु चौधरी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य श्रीमती कमला चारण ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत करवाया। कार्यक्रम में नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, बालकिशन भाटी, रूद्र कुमार शर्मा, जवरीलाल जांगिड़, मेघराज राव, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, मोना व्यास, सीमा मिश्रा, उषा शर्मा, पुष्पा चौधरी, रामवल्लभ सोनी, अरविंद बोड़ा, हेमंत जोशी, संजय सोनी, हनुमान सिंह देवड़ा, पिंकी जैन, शिक्षा विभागीय उप प्रधानाचार्य संगीता, सरिता जोशी, वसंत राठी, मंजू सारस्वत सहित अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया।
इस मेले में शहरवासियों तथा बच्चों के मनोरंजन हेतु ऊंट की सवारी घोड़े की सवारी अनेक प्रकार की खाने पीने की स्टाइल खिलौने की स्टाइल लगाई गई।