विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राष्ट्रीय निगम योजनाओं में अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग, स्वच्छकार एवं ओबीसी वर्ग के व्यक्तियों को वर्ष 2022-23 के लिए ऋण प्राप्त करने के सम्बन्ध में जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा साक्षात्कार का आयोजन 13 मार्च को सुबह 10 बजे से जिला परिषद् सभागार में किया जाएगा। राज. अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एंव विकास सहकारी निगम लि. कार्यालय के परियोजना प्रबन्धक किशनाराम लोल ने बताया कि इसके लिए समस्त आवेदित व्यक्तियों को साक्षात्कार के लिए ऋण से संबंधित मूल दस्तावेज यथा ऑनलाईन आवेदन की प्रति, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र/दिव्यांग प्रमाण पत्र, मूल निवास, शैक्षणिक योग्यता एंव अनुभव प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि साथ लाने अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि समस्त आवेदित व्यक्तियों को साक्षात्कार हेतु आवेदक द्वारा आवेदन पत्र में दिये गये पत्र व्यवहार के पते पर डाक द्वारा भी सूचित कर दिया जाएगा। परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में दूरभाष अथवा व्यक्तिशः सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में अनुपस्थित आवेदको का आवेदन पत्र निरस्त माना जाएगा।