विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक सेमिनार आत्मा प्रशिक्षण हॉल में शनिवार को कलेक्टर पीयुष समारिया के मुख्य आतिथ्य एवं संयुक्त निदेशक उद्यान सीकर खण्ड प्रमोद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। उप निदेशक उद्यान हरीश मेहरा ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार मे कृषकों को उद्यान विभाग की प्रमुख योजना यथा ड्रिप, फव्वारा, सोलर पम्प से, पॉली हाउस व उद्यानिकी फसलो की खेती की इत्यादि की प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा उपस्थित कृषकों से सवांद कर जिले में चल रही उद्यानिकी गतिविधियां की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार शंकराराम बेड़ा ने कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं यथा, फार्म पोण्ड, पाइप लाइन, तारबन्दी, कृषि यंत्र वितरण, फसल प्रदर्शन इत्यादि योजनाओं पर देय अनुदान से कृषकों को अवगत कराया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलक्टर पीयूष श समारिया ने उपस्थित कृषकों से संवाद कर कृषकों द्वारा किए गए नवाचारों, उद्यानिकी फसलों की जानकारी ली। इसी तरह कृषकों ने जिले में उद्यान विभाग के माध्यम से की जा रही पॉली हाउस की खेती के बारे में कलक्टर को अवगत कराया। जिला कलेक्टर ने कृषकों को प्रेरित किया कि जिले में उद्यानिकी फल, सब्जियों व मसाला फसलों के उत्पादन की प्रचुर सम्भावनाये है । एवम् किसानों को बताया की उत्पादन के अलावा कृषक इन फसलो के प्रसंसकरण एवं मुल्य संवर्धन से अपनी आय में वृद्धि कर सकते है। पारम्परिक फसलों के स्थान पर सब्जियां, मसाला फसलों, फलदार बगीचे इत्यादि की खेती करें ताकि उनका आर्थिक स्तर उन्नत हो सकें। कृषि, आत्मा एवं उद्यान विभाग द्वारा कृषको के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पोली हाउस, फार्म पोण्ड, पाइप लाइन, तारबन्दी का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस दौरान सहायक निदेशक शंकर राम सियाक ने जैविक खेती के बारे में जानकारी दी। कृषि अधिकारी उद्यान रविन्द्र सिंह ने कृषकों को बागवानी फसलों जैसे बेर, नींबू, आंवला व पपीता की तकनीकी जानकारी दी साथ ही बगीचा लगाने की विधि, महत्व, विपणन इत्यादि की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी गई। उन्होने बताया कि सेमिनार में परियोजना निदेशक आत्मा सत्यनारायण गढवाल द्वारा उपस्थित कृषकों को आत्मा योजना की विभिन्न गतिविधि प्रशिक्षण व भ्रमण की जानकारी दी व कृषकों को भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। कृषि अधिकारी अर्जुन राम मुण्डेल ने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं जैविक खेती के तरीके इत्यादि के बारे में जानकारी की गई। सहयाक कृषि अधिकारी सुशील बेड़ा ने कृषको को विभागीय योजनाओं के ऑनलाइन पोर्टल राज किसान के बारे में बताया। सेमिनार में 130 कृषकों ने भाग लिया।