जिला कलेक्टर ने खसरा- रूबेला उन्मूलन के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने खसरा-रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 09 माह से 05 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चे, जिनको खसरा-रूबेला की प्रथम या द्वितीय अथवा दोनो खुराक अभी नहीं तक लगी है, उन सभी बच्चों के अतिशीघ्र टीकाकरण करने के निर्देश दिये है। जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी को निर्देशित कर शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, अल्पसंख्यक मामलात विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों एवं मदरसों में विशेष अभियान आयोजित कर जिले के 09 माह से 05 वर्ष तक की आयु वर्ग के उन सभी बच्चों को जो अभी तक प्रथम या द्वितीय अथवा दोनों खुराक से वंचित है को खसरा-रूबेला के टीके से शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।