मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से की नहरबंदी की तैयारियों की समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्य सचिव ने आज संबंधित जिला कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 26 मार्च से प्रस्तावित नहरबंदी से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव ने जिलों में नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने की तैयारियों, पेयजल की मांग व वितरण, व्यवस्था पेयजल की उपलब्धता तथा नहरबंदी के दौरान प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में दिशा निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने संबंधित जिला कलेक्टर से जिलों में नहरबंदी के लिए की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। वीसी में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता रामचंद्र राड, गोपेश गर्ग व मोहनलाल कड़ेला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।