जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने किया जनसुनवाई का निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में पेयजल, जल जीवन मिशन, अतिक्रमण, दुर्घटना सहायता, छात्रवृत्ति, पेंशन प्रकरण, राशन व खाद्य सुरक्षा, रास्तों पर अतिक्रमण, मकान के पट्टों,फसल मुआवजा व बेरोजगारी भत्ते से संबंधित कुल 87 परिवादो की सुनवाई जिला कलक्टर द्वारा की गई ।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में मुख्य सचिव महोदया ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ कर जनसुनवाई का निरीक्षण किया तथा आए हुए परिवादों को सुना तथा उन्होंने उपखंड स्तर व पंचायत स्तर पर भी प्रभावी तरीके से जनसुनवाई के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की भी सुनवाई की तथा विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला परिषद सीईओ रणजीत सिंह गोदारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, नागौर उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, सीएमएचओ डॉ महेश वर्मा, सीडीईओ मुंशी खान, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा, रसद अधिकारी अंकित पचार, रोजगार अधिकारी दिनेश कटानिया,नगर परिषद के आयुक्त देवीलाल बोचल्या, डीटीओ सुप्रिया, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक कुंभाराम रेलावत, आईसीडीएस के उपनिदेशक विजय कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।