विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान दिवस पर जिले में पर्यटन विभाग द्वारा 20 मार्च से 30 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर ने सभी उपखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान कर बताया कि इस दौरान 20 मार्च से 26 मार्च तक ब्लॉक स्तर पर राजस्थान संस्कृति महोत्सव 2023 को राजस्थान उत्सव के रूप में उपखंड अधिकारी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाएंगे तथा 29 मार्च को नागौर शहर के सभी दरवाजों, कलेक्ट्रेट परिसर, अमर टावर आदि स्थानों पर रोशनी, लाइट से आकर्षक सजावट की जाएगी एवं 30 मार्च को जिला स्तर पर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता व ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमों का जिला खेल स्टेडियम नागौर में प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं 30 मार्च को सुबह 7 बजे से राजस्थान दिवस मैराथन (मशाल दौड़) का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर से किया जाएगा तथा 30 मार्च शाम 8 बजे गांधी चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।