विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में संभागीय आयुक्त ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान पर चर्चा करते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच करने तथा गुणवत्ताहीन खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निशुल्क दवा योजना व निशुल्क जांच योजना तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर चर्चा करते हुए चिकित्सा अधिकारियों से फीडबैक लिया तथा चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों का मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें तथा उन्हें सहायता प्रदान करें।
जिला रसद अधिकारी से जिले में उचित मूल्य की दुकानों पर वितरण किए जाने वाले गेहूं की गुणवत्ता की जांच करने तथा उचित मूल्य की दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण करने एवं दुकानों के आवंटन की जानकारी व जिले में संचालित समस्त ई-मित्र की जानकारी लेकर उनका भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। बैठक में संभागीय आयुक्त ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि विवाहित जोड़ों का 100 प्रतिशत विवाह प्रमाणीकरण होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने एकल नारी पेंशन योजना की प्रगति की समीक्षा की तथा सिलिकोसिस बीमारी से बचाव हेतु जिले में शिविरों का आयोजित करवाने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने खनन एवं सफाई कर्मचारियों को उनकी सुरक्षा के लिए मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बीएल मेहरा ने बैठक के दौरान इंदिरा रसोई योजना एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा की तथा उन्होंने अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभान्वित करने तथा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना एवं मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत युवाओं को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।संभागीय आयुक्त मेहरा ने जिला पुलिस अधीक्षक से जिले में कानून व्यवस्था पर जानकारी लेते हुए जिले के विभिन्न थानों का समयबद्ध तरीके से निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए किसान ऊर्जा मित्र योजना के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जिले में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए जिले में संचालित होने वाली ट्यूबवेल एवं हैंडपंप की जानकारी ली और साथ नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए किए जाने वाले बचाव व उपचार की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं अस्पतालों में उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बजट 2023 -24 की घोषणा की पूर्ण क्रियान्विति से संबंधित चर्चा करते हुए भूमि आवंटन, सरकारी कार्यालयों के वैकल्पिक भवनों का चिन्हिकरण तथा विभागवार बजट घोषणा से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए संबंधित अधिकारी भौतिक सत्यापन करें तथा अधिकारी अपने व्यवहार में कुशलता के साथ कार्य करते हुए निष्पक्ष तरीके से उनका निस्तारण करें। इस दौरान उन्होंने निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना की भी समीक्षा की। इससे पूर्व संभागीय आयुक्त ने जिला कलेक्टर कार्यालय, लेखा शाखा, कोषाधिकारी कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया, इस दौरान संभागीय आयुक्त ने डाक प्राप्ति की आवक पंजिका में संधारण के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को आमजन के कार्यों का शीघ्र निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए । बैठक में जिला कलेक्टर पीयूष मारिया ने फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं से संबंधित प्रगति की जानकारी संभागीय आयुक्त प्रदान की । बैठक में पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद सीईओ रणजीत सिंह गोदारा, सीएमएचओ डॉ महेश वर्मा, सीडीईओ मुंशी खान, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता रामचंद्र राड, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के उप निदेशक किशनाराम लोल, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जितेंद्र शर्मा, आईसीडीएस के उपनिदेशक विजय कुमार, रोजगार अधिकारी दिनेश कटानिया, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक बजरंग सांगवा, उपवन संरक्षक ज्ञानचंद, डीटीओ सुप्रिया सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।