विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कुंभाराम रेलावत ने जिले के समस्त ई-मित्र कियोस्कों को नागरिकों से सेवा का निर्धारित शुल्क ही लेने के लिए निर्देशित किया है। विभाग के संयुक्त निदेशक ने निर्देश जारी कर बताया कि विभिन्न सेवाओं के लिए नागरिकों के आवेदन करते समय ई मित्र संचालक द्वारा नागरिक के मोबाईल नम्बर ही डाले जाये ताकि उनको सेवाओं का लाभ समय पर मिल सके।
इसी प्रकार सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने जिले में संचालित आधार ऑपरेटरों को भी अपना आधार केन्द्र आवंटित स्थान पर ही संचालित करे एवं निर्धारित सेवा शुल्क ही लेने के निर्देश दिये है। विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार यदि कोई भी आधार ऑपेरटर / ई-मित्र धारक उक्त निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उस पर विभागीय नियमानुसार कार्यवाही कर उसका आधार केन्द्र / कियोस्क को स्थाई रूप से बन्द किया जा सकता है।