विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में कार्मिकों को स्वीकृत किए गए भवन ऋण के अनापति प्रमाण पत्र कोषाधिकारी कार्यालय से लेना बकाया है। जिला कोषाधिकारी ने बताया कि कई कर्मचारियों के भवन ऋण के अनापति प्रमाण पत्र बकाया है। जिसके लिए उन्होंने सभी जिला स्तरीय आहरण एवं वितरण अधिकारियों से कहा है कि उनके अधीन जिन कार्मिकों के भवन ऋण की एनओसी लेना बाकी है, वे आगामी तीन दिवस में जीए-55 प्राप्त कर कोषालय में कर्मचारी के आवेदन सहित जमा करवाएं। जिसमें भवन ऋण की तिथि व राशि भी अंकित होनी चाहिए।