लम्बे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का शिविर में मिला समाधान
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर जिले के परबतसर उपखण्ड की ग्राम पंचायत हुलढाणी में बुधवार को आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान के दौरान तरड़ों की ढाणी के लोगों ने पेयजल समस्या को लेकर शिविर में आवेदन किया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी बलवीरसिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने तरड़ों की ढाणी के दस परिवार जो पिछले लम्बे समय से पेयजल की समस्या से परेशान थे। उनकी ढाणी में मौके पर ही पानी के दस कनेक्शन देकर पेयजल मुहैया करवाया। जिससे ढाणी के लोंगों को तुरंत राहत मिली तथा उन्होंने प्रसन्नता जाहिर कर मुख्यमंत्री महोदय का आभार जताया।