विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। शांति एवं अहिंसा निर्देशालय जयपुर के निर्देशानुसार रविवार को एन्टी ट्रेरिज्म डे पर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद् सभागार में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के देश में एकता, भाईचारा, सामाजिक समरस्ता एवं आतंकवाद आदि विषयों पर चर्चा करते हुए गांधी दर्षन समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व विचारकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आतंकवाद पर नियंत्रण एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में समाज में हो रहे बदलावों पर चर्चा की गई। सम्मेलन के मुख्य अतिथि गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक जगदीश नारायण शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाहर देष से आकर अपने देष के माहौल को खराब करें, केवल वे ही आतंकवादी नहीं होते, आतंकवाद अपने आसपास के लोंगों द्वारा भी फैलाया जाता है, उन्होंने कहा कि सामाजिक रुप से जो व्यवस्थाएं बनी है, कानून बना है, उनके विपरीत कार्य कर हिंसा को बढ़ावा देना तथा भय पैदा करने के लिए खून खराबा करना भी आतंकवाद है। इस दौरान उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि जब समाज में कोई भाइयों के बीच कलह पैदा करने की कोषिष करता है तो वे भी आतंकवाद से कम नहीं है, इसलिए उन्हें भी समय पर समझाकर इस आतंकवाद को रोका जा सकता है। किसी धर्म के नाम पर गांव, मौहल्ले या परिवार में माहौल बिगाड़ने वाले भी आतंकवादी ही है। उन्हें भी हरसंभव रोकने का प्रयास करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज ली गई यह षपथ आजीवन है, इसे हमेषा याद रखें और इन बातों को आत्मसात करें। इस दौरान शर्मा ने कहा कि जातिवाद, धर्म से ऊपर उठकर प्रदर्शन/कार्य करेंगे तो ही आतंकवाद को खत्म किया जा सकता है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी प्रलोभन में ना आएं, नहीं तो आज ली गई शपथ टूट जाएगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ को किनारे कर मानव बनकर सोचे।
इस अवसर पर गांधी दर्षन समिति के जिला सहसंयोजक हीरालाल भाटी ने कहा कि देश में पनप रहे जातिवाद, छूआछूत भी आतंकवाद से कम नहीं है। किसी भी व्यक्ति के दिल में भय पैदा करना ही आतंकवाद है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे व्यवहार किसी के साथ मत करो जो आपको खुद को पसंद ना हो। उन्हें कहा कि हमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी व महात्मा गांधी के बताए मार्गो का अनुसरण करना चाहिए।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हनुमान बांगड़ा ने कहा कि वर्तमान में जाति व धर्म में बंटा हुआ है आतंकवाद, लोगों में डर व भय पैदा करना ही आतंकवाद है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी ने एक लाठी से देश को आजादी दिलवा दी थी। उन्होंने त्याग व तपस्या की, जिसकी बदौलत आज हम आजाद भारत में रह रहे हैं।
इस मौके पर पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सेन ने कहा कि राजीव गांधी वे महान हस्ती थी, जिन्होंने देश में 21 वीं सदी की शुरुआत की थी। युवा पीढी को उनके आदर्षो का अनुसरण कर अपने आस पास उत्कृश्ट माहौल बनाना चाहिए, ताकि देष में हिंसा को रोका जा सके और अपना देष उन्नति के सौपान पर आगे बढ़ता रहे।
आतंकवाद पर प्रहार करते हुए बीआर मिर्धा काॅलेज के एनएसएस विद्यार्थी हेमेन्द्र नवरस ने कहा कि सुरक्षा नीति की चूक ही आतंकवाद है। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या, पुलवामा हमला, संसदीय हमला आदि का उदाहरण देते हुए बताया कि सुरक्षा में सेंध व चूक के चलते इस प्रकार देष में बड़ी घटनाएं हुई, जिसे आतंकवाद नाम दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवाद को रोकने के लिए सर्वप्रथम सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किए जाने चाहिए। चाहे वे समाज स्तर में हो या देष स्तर में।
इस असवर पर गांधी दर्षन समिति के पदाधिकारी, खादी ग्रामोद्योग कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी व राजनैतिक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
सीएम गहलोत ने किया वर्चुअल उदघाटन
जिला स्तरीय कार्यक्रम के बाद राजस्थान के गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संपूर्ण प्रदेश में जिला मुख्यालय पर शांति एवं अहिंसा मंत्रालय के कार्यालयों का वी.सी. के माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान नागौर जिला मुख्यालय पर जिला परिशद परिसर में षांति एवं अहिंसा मंत्रालय के कार्यालय का उदघाटन किया गया। समिति के जिला सहसंयोजक अयूब खान ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेष मीणा, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक जगदीष नारायण षर्मा, जिला सहसंयोजक हीरालाल भाटी, अजय कुमार जावा, संयोजक दिलफराज खान, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमजीराम गुर्जर, उपाध्यक्ष अर्जुनराम गुर्जर आदि ने कलक्ट्रेट कार्यालय के वी.सी. रूम में उपस्थित रहकर उद्घाटन समारोह में भाग लिया।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए। श्री गहलोत ने पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में कहा कि राजीव गांधी ने 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार दिया, ताकि युवा शक्ति देश के विकास में अपनी अहम भागीदारी निभा सके।
श्री गहलोत ने कहा कि श्री राजीव गांधी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए महिलाओं और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित की। विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में राजीव गांधी द्वारा लिए गए निर्णयों से ही देश को तकनीकी विकास में ऊंचाईयां मिली। तकनीक और संचार से ही भारत आगे बढ़ा।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से भारतीय संविधान की रक्षा और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिना किसी की निंदा करते हुए स्वयं मेहनत कर आगे बढ़े।
एन्टी टेरीरिज्म डे पर ली आतंकवाद के विरूद्ध शपथ
शान्ति एवं अहिंसा विभाग के पत्रांक की पालना में रविवार को एन्टी टेरीरिज्म डे पर आतंकवाद के विरूद्ध शपथ ली गई। जिला परिशद सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में समिति पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा आतंकवाद के विरूद्ध शपथ लेते हुए शान्ति एवं अहिंसा की भावना के साथ प्रदेश के विकास में सबकी सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया।
नन्ही बालिकाओं ने कविताओं के माध्यम से आतंकवाद पर किया प्रहार
इस अवसर पर जिला परिशद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नन्ही बालिका कोमल अरोड़ा व कीर्ति सिखवाल ने अपनी कविताओं के माध्यम से आतंकवाद पर करारा प्रहार किया। इस दौरान कीर्ति सिखवाल ने बताया कि 21 मई का यह दिन हम सब देषवासियों को आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होने और मानवीय मूल्यों को कायम रखने वाले समाज को बढ़ावा देने की दिषा में कार्य करने की हमारी जिम्मेदारी का एहसास करवाता है। वहीं कोमल अरोड़ा ने कहा कि हर भारतवासी का हो यही सपना, आतंकवाद मुक्त बने देष अपना। बच्चा बच्चा कर रहा पुकार, सब मिलकर करो आतंकवाद पर वार।।