प्रदेश में खराब मौसम के चलते अजमेर डिस्कॉम के एमडी निर्वाण ने बिजली उपभोक्ताओं से की अपील : श्री एमडी ने एडवाइजरी जारी कर सुरक्षा के बताए उपाय

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। प्रदेश में खराब मौसम के चलते अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने सोमवार को बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए बताया कि विगत पूरे प्रदेश में खराब मौसम की वजह से ना केवल डिस्कॉम के विद्युत सिस्टम को काफी नुकसान हुआ है बल्कि उपभोक्ता को भी परेशानी हो रही हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता जानमाल के नुकसान से बचने के लिए विद्युत सुरक्षा के सुरक्षात्मक उपाय करें। इस दौरान तेज आंधी-तूफान/ बारिश / खराब मौसम के दौरान बिजली के तारों व ट्रांसफार्मर से दूर रहना चाहिए। बारिश में लाइनों के गिरने की भी संभावनाए रहती है, जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसी तरह तेज हवाओं से बिजली के तार आपस में टकराने से तेज चिंगारियां निकल सकती है जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है। उपभोक्ता खराब मौसम के दौरान बिजली के तारों व् ट्रांसफार्मरो से दूरी बनाए रखे।
एम डी श्री निर्वाण ने बताया कि खराब मौसम / बारिश / तेज आंधी के दौरान आमजन की सुरक्षा के लिए कभी कभी विद्युत् सप्लाई बंद कर दी जाती है ताकि खराब मौसम के दौरान विद्युत लाइन, पोल, ट्रांसफार्मर से होने वाली विद्युत् दुर्घटनाओ से आमजन को किसी भी तरह की हानि ना हो। अजमेर डिस्कॉम की टीम खराब मौसम के दौरान भी आमजन की सुरक्षा तथा निर्बाध विद्युत् आपूर्ति के लिए 24*7 काम कर रही है। एमडी निर्वाण ने अपील करते हुए कहा कि इस दौरान थोड़ा धैर्य बनाए रखें और अधिक परेशानी हो तो अजमेर विद्युत् वितरण निगम द्वारा जारी शिकायत नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यहां कर सकते हैं शिकायत
एम डी श्री निर्वाण ने बताया कि उपभोक्ता अपनी शिकायत डिस्कॉम के टोल फ्री नंबर 1800 180 6565 पर दर्ज करा सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर पर उपभोक्ता 24*7 कभी भी अपनी समस्या दर्ज करा सकते है। आमजन की विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए डिस्कॉम पूरी तरह प्रतिबद्ध होकर काम कर रहा है। खराब मौसम के दौरान समस्या के त्वरित समाधान के लिए डिस्कॉम ने अपने क्षेत्राधीन 11 जिलों में फाल्ट रेक्टिफिकेशन कि लिए टीमें तैनात कर रखी है । अजमेर डिस्कॉम के कॉल सेंटर में शिकायत प्राप्त होते ही उन्हें सम्बंधित अधिकारियो को प्रेषित कर दिया जाता है | इससे उपभोक्ताओ की समस्याओ का समयबद्ध निस्तारण होने में मदद मिलती है।

किसानों के लिए विशेष सुरक्षा उपाय
एम डी श्री निर्वाण ने कहा कि किसान 11 केवी लाइन और एलटी लाइन से लगे स्टे वायर से दूर रहें। खराब मौसम में ट्रांसफार्मर के पास जाने से बचें।

11 केवी व 33 केवी लाइनों से रहें दूर
एम डी श्री निर्वाण ने बताया कि 11 केवी व 33 केवी लाइनों के आसपास के क्षेत्र के पास कोई भी गतिविधि नहीं की जाएं, ना ही आसपास कोई निर्माण कार्य करें। इस सम्बन्ध में आमजन के लिए विद्युत् लाइनों से उचित दूरी के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। जारी एडवाइजरी के अनुसार 11 केवी लाइन से हॉरिजॉन्टल दूरी 1.2 मीटर तथा वर्टीकल दूरी 6.1 मीटर, 11 केवी लाइन से हॉरिजॉन्टल दूरी 1.2 मीटर तथा वर्टीकल दूरी 6.1 मीटर तथा 33 केवी लाइन से हॉरिजॉन्टल दूरी 2 मीटर तथा वर्टीकल 6.1 मीटर की दूरी बरकरार रखनी चाहिए। इसी तरह 11 केवी लाइन का न्यनतम सेफ्टी कोरिडोर 3.5 मीटर तथा 33 केवी लाइन का न्यनतम सेफ्टी कोरिडोर 5.6 मीटर है। उपभोक्ताओ से अनुरोध है कि वे विद्युत् लाइनों से उचित दुरी बनाये रखे।