विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत शासी विभाग नेहरू युवा केंद्र संगठन नागौर द्वारा जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा के निर्देशन मे शनिवार को ताऊसर में राजस्थान राज्य स्कॉट गाइड कैंप में मिशन लाइफ व कैच द रेन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में असिस्टेंट लीडर ट्रेनर सुभाष पारिख ने बताया कि मिशन लाइफ लाइफ स्टाइल ऑफ द प्लेनेट, फॉर द प्लेनेट एंड बाय द प्लेनेट’ के मूल सिद्धांतों पर कार्य करता है।उन्होंने कहा कार्यक्रम के माध्यम से जीवन के विचारों और आदर्शों को कार्यान्वित करेगा तथा जलवायु परिवर्तन पर बातचीत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा।आज विश्व बाइसाइकिल दिवस भी है हमें कम दूरी के लिए साइकिल का प्रयोग करना चाहिए इसी न केवल पर्यावरण को बचाएंगे बल्कि खुद भी स्वस्थ रहेंगे।इस मौके पर मिशन लाइफ व कैच द रेन के तहत श्रमदान किया गया।इस मौके पर हिमालय वुड बैज कानाराम पलिया, रामकुमार स्वामी, सुमानबला,दामोदर प्रसाद,एडवांस प्रकाश पटेल, मुस्तकीन, सिंह चौहान, सूरज सैनी, सुनील, नगाराम, सुरेश, भूमिक , हर्षुल व राकेश मौजूद थे।