स्काउट शिविर में दिया प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय नागौर के तत्वाधान में जिला प्रशिक्षण केंद्र ताऊसर पर 1 से 7 जून तक आयोजित छात्रा अध्यापक छात्र अध्यापिका ग्रुप लीडर कोर्स में संभागीय को तृतीय दिवस पर प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में प्राथमिक सहायता की परिभाषा, प्राथमिक सहायता पेटी की जानकारी, विभिन्न प्रकार की पट्टियों की जानकारी, विभिन्न पट्टियां बांधने की जानकारी दी गई। नागौर जिला स्काउट सीओ मोहम्मद अशफाक पंवार ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन संभागीय को प्रातः कालीन सत्र में बीपी सिक्स के व्यायाम करवाए गए। इसके पश्चात प्रगतिशील प्रशिक्षण, विभिन्न प्रकार के ध्वज, ट्रूप मीटिंग एवं विभिन्न खेल सिखाये गए। शिविर में नागौर जिले के दक्ष प्रशिक्षकों के नेतृत्व में संभागीयो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस शिविर में सहायक लीडर ट्रेनर सुभाष पारीक के साथ कानाराम पलिया, राम कुमार स्वामीजी, छगनलाल, दामोदर प्रसाद, सुमन बाला, सूरज सेन, टीना गुर्जर, सुमेर सिंह चौहान, मुस्तकीम खान प्रशिक्षण दिया।