विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला मुख्यालय पर सेंट जेवियर स्कूल भवन में जिला परिषद नागौर की ओर से ग्राम विकास अधिकारी भर्ती-2021 में चयनित अभ्यर्थियों का 15 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। 1 जून से 15 जून 2023 तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुरूवार को चिकित्सा विभाग की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से चलाए जा रहे 60 दिवसीय टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के तहत नव चयनित ग्राम विकास अधिकारियों को कोटपा एक्ट-2003 की विभिन्न धाराओं के बारे में बताया तथा सभी को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई। यहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल ने नवचयनित ग्राम विकास अधिकारियों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं विषेष रूप से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, राजश्री योजना, एनीमिया मुक्त राजस्थान के तहत शक्ति दिवस, मुख्यमंत्री निषुल्क निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निषुल्क दवा योजना तथा मुख्यमंत्री निषुल्क जांच योजना, आरबीएसके, एनसीडी सहित प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और इसमें ग्राम विकास अधिकारियों से संबंधित समन्वय के कार्यों पर भी जानकारी दी। इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की बुकलेट भी नव चयनित ग्राम विकास अधिकारियों को वितरित की गई.
उज्जवल ने नवचयनित ग्राम विकास अधिकारियों से कहा कि टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के तहत ग्राम सभा में तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पारित करवाएं तथा अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के युवाओं को तम्बाकू मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दें।
इस मौके पर जिला परिषद में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी मेघराम स्वामी ने सतत विकास लक्ष्यों पर विशेष जानकारी दी। वहीं एएसओ मुकेष पारीक तथा ई पंचायत प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक सुरेन्द्र कुमावत ने भी विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी।