विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर प्रदेश में खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में चलाये गये विशेष अभियान के तहत जिले में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने 30 नूमने लिये। जिला कलक्टर पीयूष समारिया, सीएमएचओ डॉ महेश वर्मा तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया के निर्देशन में चलाये गये अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 12 व दूध व दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों तथा पेय पदार्थों के सर्विलांस के तहत 18 नमूने लिये गये। राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने जिले में प्रत्येक खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दस नमूने लेने के निर्देश दिये थे। टीम ने आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री खरीदने के लिये जागरूक किया तथा आमजन को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के बारे में बताया गया। इसके अलावा व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने के लिये पाबंद किया गया।
इस दौरान जिले के डीडवाना कस्बे में मैसर्स नीओस इंडस्ट्रीज, दिव्याश्री इंडस्ट्रीज, डीडवानिया उद्योग, विकास ओवरसीज की मसाला निर्माण इकाइयों से हल्दी मिर्ची एवं धनिया पाउडर के एक-एक नमूने लिए गए। इसके अलावा दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों व बेवरेज के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सर्विलांस के 18 नमूने क्रमशः मैसर्स खंडेलवाल स्वीट्स डीडवाना से पनीर दूध एवं मावा मिठाई, पूजा स्वीट्स जायल से दूध बर्फी एवं फ्रुट ड्रिंक, होटल एवं रेस्टोरेंट डीडवाना से दूध दही एवं छाछ, यश दूध डेयरी फार्म जायल से दूध दही एवं पनीर, राजहंस होटल डीडवाना से लस्सी मिल्क केक और कलाकंद, जनता स्वीट्स एवं होटल रेस्टोरेंट जायल से रेडी टू सर्व फ्रूट ड्रिंक एवं पनीर के नमूने सर्विलांस के तहत लिए।
सीएमएचओ डॉ वर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार आगामी कार्रवाई संपादित की जाएगी।