नागौर मेगा जाॅब फेयर : एक हजार से अधिक को मिला नौकरी का ऑफर : संभागीय आयुक्त ने नौकरी के लिए चयनित युवक-युवतियों को सौंपे ऑफर लेटर : निजी क्षेत्र की 33 से अधिक नामी कंपनियों ने लिया हिस्सा

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से मंगलवार को नागौर स्थित खेल स्टेडियम में आयोजित ‘राजस्थान मेगा जॉब फेयर’ सैकड़ों युवाओं के लिए रोजगार की सौगात लेकर आया। किसी को सेल्स एंड मार्केटिंग मेनेजर, रिलेशनशीप ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी मिली तो किसी का डिजिटल मार्केटिंग, केश ऑफिसर, रिसेप्शनिस्ट, कंस्ट्रक्शन टेक्नीशियन के पद पर अच्छी सैलेरी के साथ चयन हुआ। जॉब फेयर में करीब 3 हजार 583 अभ्यर्थी इंटरव्यू देने पहुंचे, जिनमें से 1 हजार 235 अभ्यर्थियों का प्राथमिक तौर पर चयन हुआ। वहीं 927 आशार्थियों को अगले प्रोसेस के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।
इस दौरान संभागीय आयुक्त सीआर मीणा, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल व जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने आशार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए। उन्होंने प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामना प्रदान की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संभागीय आयुक्त मीणा ने मेगा जाॅब फेयर में आए हुए आशार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नागौर जिले से युवाओं की अच्छी भागीदारी व उत्साह देखने को मिला है और इस आयोजन का युवाओं को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से मेगा जाॅब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में भाग लेकर युवा अपने लक्ष्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने स्किल में हमेशा अभिवृद्धि करते रहना चाहिए, क्योंकि स्किल्ड मैनपावर की डिमांड हमेशा रहेगी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा क्षमता संवर्द्धन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल ने बताया कि यह एक दिवसीय जाॅब फेयर सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया गया। इस फेयर में देशभर से निजी क्षेत्र की 11 सेक्टर की 33 से अधिक नामी कंपनियों ने भाग लिया। फेयर में कंपनियों की ओर से अलग-अलग काउंटर लगाए गए, जहां बेरोजगारों का प्लेसमेंट किया गया। इस दौरान युवाओं को केरियर गाइडेंस और उनके फायदे के लिए चल रही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि युवाओं को राज्य में ही जाॅब मिले तथा स्थानीय कम्पनियों द्वारा भी नागौर में जाॅब उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने युवाओं को रोजगार देने का बीड़ा उठाते हुए प्रदेश में एक सौ जॉब फेयर लगाने की घोषणा की थी। जिसकी अनुपालना में अब तक 10 जाॅब फेयर आयोजित किए जा चुके हैं। इस जॉब फेयर से पहले विभिन्न स्थानों पर नौ फेयर लगाकर 30 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। आज नागौर में भी एक हजार से अधिक युवाओं का नौकरी के लिए चयन किया गया है।

प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता इंतजाम
शिविर को लेकर कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए। सुबह से ही यहाँ अभ्यर्थियों के पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया। प्रत्येक कंपनी की अलग-अलग स्टॉल लगाई गई और बारी का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के भोजन के भी पुख्ता इंतजाम रहे। इस बीच कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी फेयर का निरंतर अवलोकन करते रहे एवं व्यवस्थाओं को देखते रहे। यहां आने वाले अभ्यर्थियों ने भी छाया, बैठक, पार्किंग, भोजन, इंटरव्यू, यातायात सहित अन्य प्रकार की समस्त व्यवस्थाओं को सराहा एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

स्थानीय स्तर पर एक ही जगह मिल गए योग्य युवा
जॉब फेयर एमडीएच, श्री सीमेंट एवं जैन विश्व भारती जैसी स्थानीय कंपनियों के लिए अच्छे युवाओं का चयन करने के लिए शानदार प्लेटफार्म साबित हुआ। एमडीएच कंपनी के एचआर मैनेजर विकास पंचारिया ने फेयर का अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमारी स्टॉल पर काफी अच्छी संख्या में युवक-युवतियां इन्टरव्यू देने पहुंचे। हमें स्थानीय स्तर पर एक ही जगह काफी टैलेंटेड युवा मिले। हमने प्रोडक्शन सुपर वाइजर, सिक्योरिटी इंचार्ज, इलेक्ट्रीशियन, हाउस कीपिंग जैसे पदों के लिए इन्टरव्यू लेकर चयन किया है।

संदीप, नरपत, श्रीकांत, सिवानी, घासीराम, राजेष सहित कई युवाओं को मिली नौकरी
नागौर जिले के संदीप टाक का जॉब फेयर में आना सार्थक हो गया। उनका प्रोफेशनल साॅफ्टेक प्रा.लि. कंपनी ने 3 लाख 60 हजार रुपए सालाना पैकेज के लिए चयन किया। 12 वीं पास नरपतसिंह को सत्य माइक्रो कैपिटल लि. कंपनी ने फिल्ड ऑफिसर के लिए 2 लाख 74 हजार 200 रुपए सालाना पैकेज की नौकरी ऑफर की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का इस अवसर के लिए आभार व्यक्त किया है। वहीं जिले के श्रीकांत ओझा भी नौकरी हासिल करने में कामयाब रहे। उन्हें गुजरात की चैकमेट सर्विस प्रा.लि. कंपनी ने सुरक्षा गार्ड की नौकरी ऑफर की। इसी प्रकार ग्रेजुएट सिवानी को एचआर वाल्ला कंपनी द्वारा सालाना 2 लाख 40 हजार रुपए तनख्वाह मिलेगी। इस अवसर पर घासीराम का भी जॉब फेयर में नौकरी पाने का सपना साकार हो गया। उन्हें दिगम्बर कैप्फीन लि. कंपनी ने 2 लाख 27 हजार 784 रुपए सालान पैकेज की नौकरी ऑफर की। इसी प्रकार राजेश ढाका को गुजरात की ब्ल्यू लायंस बिजनेस लिंक प्रा. लि. कंपनी ने हायर किया। कंपनी उन्हें शुरुआत में 45 दिन की ट्रेनिंग देगी और उसके बाद हर महीने 15 हजार रुपए की नौकरी मुहैया कराने का ऑफर दिया। ऐसे ही यहाँ आए अनेक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। जॉब फेयर में पहुंचे युवाओं ने कहा कि मेगा जॉब फेयर के लिए बहुत ही अच्छे इंतजाम किए गए जिसके लिए वे राज्य सरकार के आभारी हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया, रोजगार उपनिदेशक हरगोविंद मितल, जिला रोजगार अधिकारी दिनेश कटाणियां, उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, नगरपरिषद सभापति पायल गहलोत, पीसीसी सदस्य हनुमान बांगड़ा, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।