विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशों की पालना में शहर की जलापूर्ति की समस्याओं के संबंध में आज दोपहर श्री अमित कुमार चौधरी उपखंड अधिकारी नागौर के अध्यक्षता में नगर परिषद सभागार में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित नगर परिषद आयुक्त, अमृत मिशन के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता तथा शहरी जल प्रदाय योजना से संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी एवं वाल्वमेंन के समक्ष सभापति महोदया व वार्ड पार्षद गणों के द्वारा शहर की जलापूर्ति में आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी।
इस दौरान शहर में निर्मित सभी टंकियों को पूर्णतया भरकर जल आपूर्ति देने, अमृत योजना अंतर्गत इंटर कनेक्शनों को 30 अप्रैल तक पूरा करने, सप्लाई टाइम चार्ट बनाने, प्रेम नगर जंभेश्वर कॉलोनी पाइप लाइन का कार्य शुरू करने व शहर के विभिन्न स्थानों पानी न पहुंचने की समस्याओं के लिए रिजोनिंग का कार्य करने, अमृत योजना अंतर्गत टंकियों के ऊपर गेज लगाने के बारे में चर्चा की गई।
उपखंड अधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को शहर के जनप्रतिनिधियों की बात को अच्छे से सुनकर न्याय संगत एवं संतोषजनक निवारण करने के लिए पाबंद किया।
बैठक में नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता भी उपस्थित रहे।