विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान जिला कलक्टर समारिया ने सभी विभागीय अधिकारियों से गत बैठक की प्रगति की जानकारी ली तथा फ्लैगशिप योजनाओं सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना व विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत जारी की गई प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति एवं पूर्ण व बकाया कार्यों की समीक्षा कर इन कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का भौतिक सत्यापन, पेयजल आपूर्ति, जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने वन विभाग द्वारा लव कुश वाटिका के प्रगतिरत कार्यों व पौधरोपण कार्यों की समीक्षा कर लंबित कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में जिला कलक्टर ने उड़ान योजना के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को वितरित किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन की सप्लाई, आपूर्ति व वितरण कार्य की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नए नाम जोड़ने, नई राशन की दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया, श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के आवेदनों का निस्तारण, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना व मुद्रा योजना के तहत ऋण आवेदन, सहकारिता विभाग में नए सदस्य जोड़ने व नई समितियों का गठन कर उनका पंजीकरण करने तथा महिला समिति की स्थापना करने, पशुपालन विभाग की नंदीशाला के निर्माण कार्य एवं संचालन कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को महंगाई राहत कैंपों में उनके विभाग से संबंधित योजनाओं में शत-प्रतिशत पंजीकरण करने एवं सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने सभी विभागों की संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान बैठक में जिला परिषद सीईओ रणजीत गोदारा, सीएमएचओ डॉ. महेश वर्मा, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार, सीडीईओ मुंशी खान, उपवन संरक्षक ज्ञानचंद मकवाना, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक बजरंग सांगवा, सहकारिता विभाग के जयपाल गोदारा, पीएचईडी के कार्यकारी अभियंता मोहनलाल कड़ेला, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार मीणा, सहायक श्रम आयुक्त डूंगरराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक किशनाराम लोल, महिला अधिकारिता विभाग के जितेंद्र शर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।