विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश में महंगाई राहत कैम्पों तथा प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित किए जा रहे है। इसके तहत जिले में शनिवार को भी निर्धारित स्थानों पर कैम्पों का आयोजन किया गया तथा आमजन का रजिस्ट्रेशन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान शिविरों में आमजन की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, तो लाभार्थियों ने विभिन्न समस्याओं से राहत मिलने पर राज्य सरकार का आभार जताया।
जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि जिले में 100 स्थाई महंगाई राहत कैम्प जिला प्रशासन द्वारा राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा रहे हैं। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रत्येक नगरीय वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ 2 दिवसीय महंगाई राहत कैम्पो का आयोजन हो रहा है। इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर लगाए गए हैं। जहां आमजन पंजीयन करवाकर राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि इन कैम्पों का आयोजन 30 जून तक किया जाएगा।
रविवार को इन शिविरों का रहेगा अवकाश
जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित हो रहे महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविर सोमवार से शनिवार तक आयोजित किए जाते हैं तथा रविवार को इन कैंपों का अवकाश रहेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक कैम्पों में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे आगामी सप्ताह में इन कैंम्पों में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाकर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
आज यहां आयोजित हुए शिविर
नागौर जिले में महंगाई राहत शिविर शनिवार को जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत दुकोसी व चैनार, उपखंड जायल की ग्राम पंचायत डिडिया कलां, डीडवाना की दुदोली व निम्बी कलां, मौलासर की थेबड़ी तथा मकराना की इंदोखा व धानणवां ग्राम पंचायत में आयोजित किए गए।