उत्कृष्ट सेवा करने वाले लैब टैक्नीशियन का सम्मान अतिरिक्त जिला कलक्टर व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सौंपे प्रशस्ति पत्र

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जकारिस जैनसन की स्मृति में 15 अप्रैल, गुरूवार को मेडिकल लैब टैक्नीशियन दिवस मनाया गया। इस मौके पर नागौर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राजीव गांधी भारत निर्माण आईटी सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने जिले में उत्कृष्ट सेवा करने वाले मेडिकल लैब टैक्नीशियन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया की अध्यक्षता में आयेाजित हुए इस कार्यक्रम में मेडिकल लैब टैक्नीशियन धर्मवीरसिंह राठौड़, हीराराम मेहरड़ा, अमरीश माथुर, प्रभुदयाल जांगिड़, सीताराम भाटी, जेठाराम, मितेश कुमार वैष्णव, महेन्द्र प्रजापत, महेन्द्र टेलर तथा घनश्याम वैष्णव को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकुमार टेलर व सहायक प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल व्हाब व जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल मौजूद रहे। गौरतलब है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से मेडिकल लैब टैक्नीशियन दिवस पर जिले के 15 लैब टैक्नीशियन को उनकी उत्कृष्ट सेवा पर सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया था।