विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, नागौर के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत, देऊ एवं बैराथल कलां में संचालित आधार केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत, देऊ के आधार ऑपरेटर गणेश कुमार एवं ग्राम पंचायत, बैराथल कलां के आधार ऑपरेटर पुखराज द्वारा निवासियों से अधिक वसूली करना, अपने निर्धारित स्थान के बजाय अन्य प्राइवेट लोकेशन पर आधार केन्द्र संचालित करना तथा बिना सत्यापक के आधार नामांकन करना पाया गया। सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा इन दोनों ही आधार ऑपरेटर्स को ब्लैकलिस्ट करने की अनुशंषा करते हुए रिपोर्ट विभाग मुख्यालय जयपुर को भिजवा दी गई है। संयुक्त निदेशक रेलावत ने बताया कि आधार ऑपरेटर्स द्वारा यूआईडीएआई के निर्धारित समस्त नियमों का पालन नहीं करने पर उनके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।