30 जून को यहां आयोजित होंगे शिविर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश में महंगाई राहत कैम्पों तथा प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविर 24 अप्रैल से लगातार निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित किए जा रहे है। जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवार शुक्रवार को जिले में आयोजित 100 स्थायी कैंपों व प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जिले में निर्धारित स्थानों पर आयोजित शिविर में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तथा राज्य सरकार की दस जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह शिविर 30 जून तक आयोजित किए जाएंगे, जो भी वंचित परिवार अभी रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित हैं, ऐसे परिवार शुक्रवार को अपने नजदीकी शिविर में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

नागौर जिले में महंगाई राहत शिविर शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित उपखंड जायल की ग्राम पंचायत अड़वड़, खींवसर की भावंडा व भेड़, मेड़ता की डांगावास, डेगाना की नथावड़ा व पालड़ी कलां तथा रियां बड़ी की मुंगदड़ा ग्राम पंचायत में आयोजित किए जाएंगे।