विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य महिला नीति एवं बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला स्तरीय महिला समाधान समिति तथा जिला स्तरीय वन स्टॉप सेन्टर टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने महिला अधिकारिता विभाग की महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, वन स्टॉप सेंटर तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की । इस दौरान बैठक में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 के एक्शन प्लान, गतिविधियों के क्रियान्वयन, आगामी अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टुबर 2023 को वरीयता प्राप्त बालिकाओं को सम्मानित करने के निर्देश दिये । साथ ही विद्यालयों से ड्रॉप आउट बालिकाओं की नवीनतम सूची उपलब्ध करवाने एवं उक्त सूची के अनुसार ड्रॉप आउट बालिकाओं के पुनः पंजीकरण करवाने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया तथा जिले के प्रत्येक उपखण्ड क्षेत्र पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक निर्धारित समय पर करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला कलेक्टर ने वन स्टॉप सेन्टर (सखी केन्द्र) योजना के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफार्म एवं अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार करने, उड्डान योजनान्तर्गत सैनेटरी नैपकीन की नियमित आपूर्ति एवं वितरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने नियमित रूप से समिति की बैठक आयोजित करने के साथ ही ब्लॉक व उपखंड स्तरीय महिला समाधान समिति में प्राप्त प्रकरणों का समुचित रिकॉर्ड संधारण करने एवं प्रकरणों का विषयवार वर्गीकरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकतम संख्या में योग्य साथिनों को उक्त योजना से जोड़ने, प्रत्येक पुलिस सर्किल पर महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र खोलने के संबंध में चर्चा की गई। इससे पूर्व महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र शर्मा ने विभाग की योजनाओं का बिंदुवार प्रगति विवरण प्रस्तुत किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की भी हुई समीक्षा
इस दौरान बैठक में जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने महिला एवं बाल विकास से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की पोषाहार, पोषण मिशन, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, पोषण ट्रेकर तथा कुपोषण निगरानी एवं रोकथाम कार्यक्रम सहित अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजय कुमार ने जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति, नवीन आंगनबाड़ी केंद्र, पोषाहार वितरण सहित विभाग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। बैठक में जिला कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्रों को राजकीय विद्यालयों के नजदीक रखने, ग्रामीण क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्रों की नियमित जांच करने तथा राजकीय विद्यालयों में रिक्त पड़े कक्षों का उपयोग आंगनवाड़ी केंद्रों के रूप में करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुंशी खां, पुलिस उपअधीक्षक रविन्द्र बौथरा, बाल कल्याण समिति के मनोज सोनी , चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर राजेश पाराशर, संरक्षण अधिकारी राकेश सिरोही महिला अधिकारिता के दुर्गासिंह उदावत, सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, एडवोकेट ओमप्रकाश पुरोहित परार्मशदाता महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र परामर्शदाता केन्द्र प्रबंधक वन स्टॉप सेन्टर नागौर, इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र कार्मिक एवं अन्य कार्यालय कार्मिकों इत्यादि ने भाग लिया।