विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 में निर्वाचन व्यय एवं अनुवीक्षण प्रकोष्ठ से सम्बंधित केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा पर्यवेक्षण में अन्तर्विभागीय सामंजस्य एवं आवश्यक सहयोग हेतु मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभागों को आगामी चुनाव के दौरान गठित विभिन्न दलों के साथ सामंजस्य रखने एवं सभी सूचनाओं को समय पर उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। उम्मीदवार व्यय एवं अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं डीडवाना के अति जिला कलक्टर श्योराम वर्मा ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को प्रकोष्ठ के गठन के उद्देश्य से अवगत करवाया। इस दौरान सह प्रभारी एवं जिला कोषाधिकारी जगदीश प्रसाद गर्ग तथा वरिष्ठ लेखाधिकारी रुघाराम गोदारा ने विभिन्न विभागों द्वारा चुनाव के दौरान प्रेषित की जाने वाली सूचना एवं प्रपत्र के बारे में बताया। सहायक लेखाधिकारी रमेश व्यास ने विभागों को उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी। बैठक में आयकर विभाग, केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, लीड बैंक अधिकारी, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी उपस्थित हुए।