इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 40 लाख महिला लाभार्थियो को स्मार्टफोन वितरण करने के लिए 10 अगस्त से शिविरो का आयोजन किया जायेगा। इस योजना के सफल संचालन के लिए राजकीय विधि महाविद्यालय नागौर में शिविरो का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। शिविरो के दौरान राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 की छात्राओं, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं / राजकीय महाविद्यालय / आईटीआई / पॉलिटेनिक में अध्ययनरत छात्राओं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाली परिवार की महिला मुखिया इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 दिवस कार्य पूर्ण करने वाली महिला मुखिया, विधवा एवं एकल पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं को इस योजना का लाभ के तहत स्मार्टफोन एवं सिम कार्ड दिये जायेगे। लाभार्थियों को एसएमएस द्वारा भी इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी भी दी जायेगी। लाभार्थियों की सुविधाओं के लिए कण्ट्रोम रूम की स्थापना तहसील कार्यालय नागौर मे की जायेगी। शिविर के दौरान ही समस्त टेलीकॉम कम्पनियो और मोबाईल डीलर्स की सेवाएं भी इसी शिविर के दौरान दी जायेगी। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविरो की सम्पूर्ण जानकारी टोल फ्री नम्बर 181 पर भी उपलब्ध रहेगी।
बैठक में पंचायत समिति के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रोग्रामर साजिद खान, बीआर मिर्धा कॉलेज के प्रेमसिंह बुगासरा, रामपाल मण्डा राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान के रामपाल मण्डा, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मांगीलाल हटीला तथा जीयो / एयरटेल / वोडाफोन आदि कम्पनियो के डिस्ट्रीब्यूटर ने भाग लिया।