विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अब नागौर जिले में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित अरबन हैल्थ सेंटर्स पर गर्भवती महिलाओं के लिए लेबर रूम सेवाएं यानी प्रसव सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इस नवाचार को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण केन्द्र में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली, जिसमें सीएचसी एवं पीएचसी प्रभारी ब्लाॅक स्तर से आॅनलाइन जुड़े। इस बैठक में जिला कलक्टर डॉ. यादव ने नागौर जिले की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ और तकनीकी रूप से समृद्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के हैल्थ फंक्शन सिस्टम को और अधिक मजबूत किया जाए, राजकीय चिकित्सा संस्थाओं में प्रसूति सेवाओं का विस्तार किया जाए तथा टीकाकरण के सभी तरह के लक्ष्यों को पूरा किया जाए। जिला कलक्टर डाॅ. यादव ने निर्देश दिए कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसूति सेवाएं शुरू करने की कार्ययोजना के तहत यहां नियुक्त स्टॉफ की चैकलिस्ट बनाई जाए, लैब टैक्नीशियन और नर्सिंग स्टॉफ के पैरामीटर्स पूरे किए जाएं।
उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उक्त योजना में जिन सम्बद्ध राजकीय चिकित्सा संस्थानों में कैशलेस उपचार के क्लेम कम बुक हैं, उन पर अधिक फोकस किया जाए।
एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर डाॅ. अमित यादव ने निर्देश दिए कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोई भी एनीमिक बालिका व गर्भवती महिला आयरन फोलिक ऐसिड की गोली और आवश्यक उपचार से वंचित न रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त बीसीएमओ सब सेंटर्स को माॅनिटर करें, समस्त सीएचओ की सेवाओं का मूल्यांकन हो। आयुष्मान भारत योजना के तहत की जा रही गई हैल्थ स्क्रीनिंग और आमजन की बनाई जा आभा आईडी के कार्य को समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। वहीं इस अभियान के तहत हैल्थ स्क्रीनिंग में बीपी शुगर के जो मरीज सामने आ रहे हैं, उनका निरंतर फाॅलोअप भी सीएचओ द्वारा हो, यह सुनिश्चित कर लिया जाए।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम, एम्बुलेंस सेवाओं, राजश्री योजना, टीकाकरण, एएनसी रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान आईडी रजिस्ट्रेशन, आरबीएसके, परिवार कल्याण सेवाओं, एनसीडी कार्यक्रम सहित विभिन्न तरह की चिकित्सा सेवाओं से जुड़ी योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की और आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।
इस दौरान मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण महाअभियान को लेकर जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स की बैठक भी जिला कलक्टर डाॅ. अमित यादव की अध्यक्षता में हुई। यहां विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस आॅफिसर डाॅ. अनुरोध तिवारी ने मिषन इदं्रधनुष 5.0 को लेकर जारी गाइडलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस टीकाकरण महाअभियान को लेकर जिला कलक्टर डाॅ. यादव ने निर्देश दिए कि मिशन इंद्रधनुष की माइक्रो प्लानिंग के मुताबिक काम किया जाए। हैडकाउंट सर्वे अच्छे तरीके से हो, एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेश वर्मा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक अहमद, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शीशराम चौधरी ने भी जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के सफल संचालन को लेकर लागू कार्ययोजना के बारे में बताया।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी व उपखंड अधिकारी खींवसर डॉ धीरज सिंह, प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार , जिला औषध भंडार प्रभारी डाॅ. राजेश पाराशर, जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डाॅ. श्रवण राव, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रतिनिधि डॉ शिखा गुप्ता पंडित जेएलएन अस्पताल के पीएमओ डाॅ. महेश पंवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व नागौर बीसीएमओ डाॅ.रतनाराम बिड़ियासर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत, एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान, एनयुएचएम के डीपीएम डाॅ.चंद्रसिंह शेखावत, चिरंजीवी योजना के डीपीसी सुनील भादू, पीसीपीएनडीटी काॅर्डिनेटर सत्येन्द्र पालीवाल, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के डीपीओ डाॅ. मनीष जोशी, डेगाना के बीसीएमओ डाॅ. आरके सारण, डीडवाना के डाॅ. अजीत बलारा, लाडनूं के डाॅ.मूलचंद चौधरी, मूंडवा के डाॅ. राजेश बुगासरा, मकराना के डाॅ. नरेन्द्र चौधरी, कुचामन के डाॅ. धर्मेन्द्र चौधरी, जायल के डाॅ. गणेश आसोपा, मेड़ता के डाॅ. शिवप्रसाद परतानी तथा भैरूंदा के बीसीएमओ डाॅ. राजेन्द्र चौधरी, कुचामन सिटी राजकीय जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ शकील अहमद, लाडनू के उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ कमलेश कस्वां, डीडवाना के जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ धनराज , जायल उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ अर्जुन सांखला, परबतसर उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ किशन कटारिया, मकराना के उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर फारुख, यू एस आई कमेटी के तोसीफ नियाजी
व साथी संस्था के सुनील कुमार सहित जिले के समस्त जिला एवं उप जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी तथा विभिन्न कार्यक्रमों के जिला स्तर कार्यक्रम अधिकारी मौजूद रहे।