नागौर जिला मुख्यालय पर 4 जून को होगी मतगणना, यह रहेगी व्यवस्था

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना नागौर जिला मुख्यालय पर 4 जून को बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय व माडीबाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में होगी। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने आदेश जारी कर मतगणना स्थल की व्यवस्था तथा पार्किंग व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस दौरान बीआर मिर्धा कॉलेज के मुख्य गेट उत्तरी दिशा में रिटर्निग अधिकारी, पर्यवेक्षक, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी और आरओ स्टाफ, एआरओ स्टाफ, समस्त प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्टाफ एवं मीडियाकर्मियों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं प्याऊ के पास चैनल गेट उत्तरी पश्चिमी दिशा से मतगणना हेतु आने वाले समस्त सीए, सीएस व एमओ को प्रवेश दिया जाएगा।
इसी प्रकार माडी बाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में मुख्य गेट उत्तरी दिशा में डीएम, पर्यवेक्षक, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी और आरओ स्टाफ, एआरओ स्टाफ, समस्त प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्टाफ एवं मीडियाकर्मियों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं चैनल गेट उत्तरी पश्चिमी दिशा से मतगणना हेतु आने वाले समस्त सीए, सीएस, सीएस 1 व एमओ को प्रवेश दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीआर मिर्धा कॉलेज में नागौर, लाडनूं, खींवसर व जायल क्षेत्र की मतगणना होगी। इसी प्रकार माडी बाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में मकराना, परबतसर, नावां व डीडवाना क्षेत्र की मतगणना होगी। वाहनों की पार्किंग पशु प्रदर्शनी स्थल मानासर एवं राजकीय स्टेडियम नागौर में रहेगी।