शहर में रविवार को चार घंटे जलापूर्ति रही बाधित, सोमवार को नहीं होगी सप्लाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।  देशनाेक 132 केवी डायरेक्ट फीडर से पंप हाउस देशनोक को विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से गोगेलाव हेडवर्क्स से नागौर शहर की जलापूर्ति आज 2 जून को चार घंटे बंद रही। इसकी वजह से नागौर शहर की नहर से जल आपूर्ति में कमी आई है। इसकी वजह से 3 जून को होने वाली जलापूर्ति निम्न क्षेत्रों में बाधित रहेगी। संजय कॉलोनी उच्च जलाशय से शास्त्रीनगर, दुलाया उच्च जलाशय से पीतीवाडा, घोषीवाड़ा, आजाद चौक जोन, राजपूत कॉलोनी उच्च जलाशय से राजपूत कॉलोनी जोन, हाउसिंग बोर्ड II, दीप कालोनी उच्च जलाशय से दीप कॉलोनी जोन, खत्रीपुरा उच्च जलाशय से खत्रीपुरा जोन एवं चेनार पंप हाउस से दी जाने वाले जोन की जलापूर्ति बाधित रहेगी।
इनके साथ बख्तासागर उच्च जलाशय भी नही भर पायेगा जिससे भंडारियों की गली, बाहेतियों की गली, सुराना की छोटी व बड़ी पोल, काली पोल, मिश्रावाडी, ढूंढाबाडी, नया नाईवाडा जोन की भी जलापूर्ति बाधित होगी।
इन क्षेत्रों में 3 जून की जलापूर्ति को अगले दिन 4 जून को की जाएगी।