पॉलिथीन का उपयोग न करने का दिलाया संकल्प – कहा यह मानवता के लिए खतरा
गाय को बचाने व उसकी रक्षा करने की कही बात
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर रविवार को एक दिवसीय दौरे पर नागौर पहुंचे। श्री दिलावर यहां विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।
मंत्री दिलावर ने नागौर के प्रवास के दौरान सर्वप्रथम सुबह गुड़ला रोड़ स्थित महावीर गौ सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्री दिलावर ने गोशाला की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। तथा गायो के भोजन प्रबंध एवं स्वास्थ्य जांच को लेकर संचालक टीम से चर्चा की।
मंत्री दिलावर ने हिरन के एक नवजात शिशु को गोद में लेकर उसे दुलार भी किया।
इसके बाद राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बड़ली पहुंचने पर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर का स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार बड़ली का यह विद्यालय प्राथमिक से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुआ है। विद्यालय क्रमोन्नत होने पर शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर का अभिनंदन किया गया।
इस दौरान नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ली में पत्रकारों को संबोधित करते शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री दिलावर ने कहा कि हमने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए परीक्षा व्यवस्था में अनेक कदम उठाए हैं।
जिससे विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का अनुकूल परिणाम प्राप्त हो और वे अपने परिणाम से पूर्णतः संतुष्ट हो।
इसके लिए री- टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की व्यवस्था प्रारंभ कर रहे है। साथ ही परीक्षा में प्रश्न पत्र खंडवार अलग अलग बनवाने की व्यवस्था शुरू कर रहे है, जिससे कि पेपर आउट होने की संभावना नहीं रहे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि हमने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए परीक्षा व्यवस्था में अनेक कदम उठाए हैं। जिससे विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का अनुकूल परिणाम प्राप्त होगा और वे अपने परिणाम से पूर्णतः संतुष्ट भी होंगे। इसके लिए री- टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की व्यवस्था प्रारंभ कर रहे है।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज शिक्षा का बड़ा महत्व है, लेकिन इसके साथ ही बच्चों को संस्कार देना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा देवत्त्व की ओर ले जाती है। विधार्थी परिवार व विद्यालय से संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त करते हैं
इस दौरान उन्होंने विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन को लेकर कहा कि रीट परीक्षा का सफल आयोजन के बाद समस्त बोर्ड परीक्षाओं का सफल आयोजन करवाया जाएगा।
इसके बाद उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 7 करोड़ पौधरोपण किया गया। इस बार प्रति व्यक्ति पेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार स्कूलों में प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम सौ पौधे लगाने का टारगेट दिया जाएगा। और साथ ही स्कूल स्टाफ व सरकारी कर्मचारियों से भी पौधरोपण करवाया जाएगा।
कार्यक्रम में उन्होंने पॉलिथीन के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव बताते हुए पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने कहा कि पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने गंदगी व पॉलीथिन को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार द्वारा गांव गांव में बर्तन भण्डार बनाकर पॉलीथिन के उपयोग को रोका जा सकता है।
ये रहे उपस्थित
पूर्व विधायक मोहनराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया, पद्मश्री हिम्मताराम भांबू, जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, जगबीर छाबा, भोजराज सारस्वत, नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा, समाजसेवी कृपाराम देवड़ा सहित गणमान्य नागरिक व शिक्षा विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।