ईओ एवं आरओ भर्ती पुनः परीक्षा जारी :18.66 प्रतिशत रही उपस्थिति

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर. परीक्षा समन्वयक एंव पदेन अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर ने बताया कि रविवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड-2 एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV पुनः परीक्षा, 2022 एक पारी में दोपहर 12 बजे से जिला मुख्यालय के 17 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई। जहां 6089 अभ्यर्थियों में से 1136 उपस्थित(18.66 %) व 4953 अनुपस्थित रहे।