विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर. परीक्षा समन्वयक एंव पदेन अतिरिक्त जिला कलक्टर चम्पालाल जीनगर ने बताया कि रविवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित राजस्व अधिकारी ग्रेड-2 एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग-IV पुनः परीक्षा, 2022 एक पारी में दोपहर 12 बजे से जिला मुख्यालय के 17 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई। जहां 6089 अभ्यर्थियों में से 1136 उपस्थित(18.66 %) व 4953 अनुपस्थित रहे।