विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर । अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न व्यापारिक मण्डलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चर्चा करते हुए व्यापारियों तथा जनता के हित के लिए समस्याऐं सुनी। बैठक के दौरान जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों और जनता दोनों के हित के लिए समस्याओं को सुनकर यह निर्णय लिया कि सब्जी एवं फलों की दुकाने सुबह 6 बजे से 11.30 बजे तक खुली रहेंगी। रेड़ी के माध्यम से सब्जी बेचने वालो को गली-मौहल्लों, काॅलोनियों में घर घर जाकर सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सब्जी बेचने की अनुमति होगी। रेस्टोरेंट, ढाबा व मिठाई की दुकान से ग्राहकों के लिए पार्सल सुविधा उपलब्ध रहेगी जिससे इन दुकानों पर अनावश्यक भीड़ ना हो पाए।
किराना और जनरल स्टोर की दुकाने रविवार से गुरुवार दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक तथा कपड़ा व्यापारी, दर्जी व रेडीमेड की दुकाने तथा सर्राफा कारोबारी का समय शुक्रवार व शनिवार दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक करने की अनुमति दी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त व्यापारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सामान विक्रय करते समय सुरक्षित दूरी बनाये रखे एवं मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकांे को ही सामान बेचेंगे। कोरोना गाइड़लाइन्स की अनुपालना स्वयं व्यापारी भी करेंगे एवं ग्राहकों से भी कराएंगे। व्यापारी अपनी दुकानांे के सामने सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए गोले अंकित करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही किराना और सब्जी-फल विक्रेताओं को वाट्सऐप ग्रुप बनाकर तथा आॅनलाइन ऐप्स का सहयोग लेकर ग्राहकों को होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने की अनुमति दी।
बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी नागौर अमित चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना, पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार एवं विभिन्न व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।