पंचायत राज अवार्ड हेतु जिले की दो ग्राम पंचायतों अड़वड़ एवं मीण्डा का चयन

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री द्वारा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत राज संस्थाओं के अवार्ड का वितरण किया जायेगा, जिले की दो ग्राम पंचायतों क्रमषः अड़वड़ (मूण्डवा) के सरपंच सीताराम एवं मीण्डा (नावां) के सरपंच जोगेन्द ताकर द्वारा जिला स्तर पर एनआईसी के वीसी रूम में पंचायती राज अवार्ड प्राप्त किये जायेंगें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चैधरी के अनुसार देष में कुल दो लाख पचास हजार ग्राम पंचायतें हैं तथा विभिन्न पुरस्कारों हेतु 74 हजार ग्राम पंचायतों द्वारा आॅनलाईन आवेदन किया गया। भारत सरकार द्वारा समस्त पंचायतों के प्राप्त आवेदनों का परीक्षण एवं भौतिक सत्यापन करवाया जाकर देष की 313 ग्राम पंचायतों को पंचायती राज अवार्ड प्रदान करने का निर्णय लिया गया। पंचायत राज अवार्ड हेतु जिले की दो ग्राम पंचायतों अड़वड़ (मूण्डवा) एवं मीण्डा (नावां) का चयन किया गया।

उपरोक्तानुसार जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करने के उपरांत चयनित हुई दोनों ग्राम पंचायतों क्रमषः अड़वड़ (मूण्डवा) एवं मीण्डा (नावां) के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को 24 अप्रेल को जिला स्तर पर पंचायती राज अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

ग्राम पंचायत अड़वड़ (मूण्डवा) को ग्राम पंचायत विकास योजना एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करने एवं ग्राम पंचायत मीण्डा (नावा) को बाल हितैषी ग्रामपंचायत के रूप में बच्चों के टीकाकरण, सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाना एवं बालिकाओ ंको गोद लेना आदि कार्यो ंमें पारदर्षिता पूर्ण शत-प्रतिषत लक्ष्यापूर्ति की जाने से चयनित कर अवार्ड दिये जाने के निर्णय लिया गया। अवार्ड के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन का प्रमाण-पत्र एवं राषि रूपये 5.00 लाख संबंधित ग्राम पंचायतों को प्रदान किये जायेगें।