सिलिकोसिस प्रभावित खान मजदूरों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तरीय कमेठी की बैठक का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में सिलिकोसिस समीक्षा बैठक में सिलिकोसिस पीड़ितों को राज्य सरकार द्वारा जारी नई सिलिकोसिस नीति के अनुसार सहायता राशि , पेंशन, पालनहार खाघ सुरक्षा एवं अन्य सरकारी योजना से शीघ्र लाभान्वित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
डाॅ सोनी ने सिलिकोसिस के लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पेंशन एवं पालनहार योजना से वंचित पीड़ितों को तत्काल योजना से जोड़ने तथा खनिज एवं श्रम विभाग में सहायता राशि हेतु लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने लेबर युनियन के सुखराम चैधरी को सिलिकोसिस पीड़ितों को वंचित योजनाओं से जुडवाने एवं मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना में रजिस्टेशन करवाने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
जिला सिलिकोसिस शिविर प्रभारी सुरेन्द्र चैधरी ने जिला कलेक्टर को बताया कि प्रत्येक मंगलवार को जिला क्षय निवारण केन्द्र नागौर में न्युमोकोनियोसिस बोर्ड द्वारा संभावित सिलिकोसिस मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है एवं मरीज सिलिकोसिस रोग से ग्रसित पाये जाने पर तुरन्त बोर्ड द्वारा संबधित मरीज को सिलिकोसिस प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है । जिससे मरीज को समय पर संबधित विभाग द्वारा जीवित एवं मृत्युपरांत परिवारजनों को सहायता राशि का भुगतान कर दिया जाता है।
गौरतलब है कि सिलिकोसिस की नई नीति जारी की गयी है जिसमें सिलिकोसिस रोग प्रमाण पत्र पर पुनर्वास के लिए जीवित रहते 3 लाख रुपये एवं मृत्युपरांत 2 लाख का लाभ दिया जाता है। नई नीति के तहत सिलिकोसिस पेंशन, पालनहार, खाघ सुरक्षा तथा सिलिकोसिस पीड़ित के अंतिम संस्कार के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा 10000 रुपये का लाभ भी दिया जाता है ।