स्काउट गाइड कर रहे है कोरोना वॉरियर्स का कार्य

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय नागौर के सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार व सी ओ गाइड मीनाक्षी भाटी के निर्देशन में स्वयं सेवक कोरोनावरियर्स ने प्रताप सागर के पास नायकों की बस्ती नागौर में मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना की जानकारी दी व इस योजना से सभी परिवारों को जोड़ने हेतु प्रेरित किया , साथ ही जिनके मास्क लगा हुवा नही था उन्हें मास्क वितरण किया व बिना वजह घर से बाहर न निकलने हेतु समझाइश की व नो मास्क नो मूवमेंट मुख्यमंत्री जनानुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की पालना हेतु निवेदन किया सी ओ स्काउट एम असफाक पँवार के अनुसार जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार स्काउट गाइड टीम ने कोरोना टीकाकरण के बारे में सर्वे का कार्य , घर घर जाकर लोगो का थर्मल मशीन से जांच की व ऑक्सिमिटर से जांच कार्य किया गया व डोर टू डोर परिवारों का सर्वे किया जिसमें परिवार में किसे शर्दी जुखाम बुखार तो नही है अगर है तो जांच करवाने की हिदायत दी स्काउट गाइड नागोर ब्लॉक के सचिव परमेश्वर राम गोदारा के नेतृत्व जिसमें सभी सदस्यों ने समूहवार दल बनाकर के कार्य किया गया सभी समूह प्रभारी के नेतृत्व में योजनाओं की जानकारी , टीकाकरण का सर्वे एवं मास्क वितरण किया गया इस कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी भंवरा राम सियाग, सियाक, स्काउट ट्रेनिंग कौंसलर विमलेश देवड़ा, राजेश देवड़ा , मनोज कुमार आचार्य , प्रेमचंद सांखला, सतीश त्रिपाठी, भागचंद तिवारी, गाइड ट्रेनिंग कौंसलर श्रीमती साधना श्रीमाली, सुश्री वसुंधरा पड़िहार, एम ओ पी कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर हर्षुल पटेल, श्री बी आर मिर्धा कॉलेज नागौर की रेंजर्स गजराज कवर, हिमांशी ,आशा सांखला तथा नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक भुमिक गोड , अशोक डोगीवाल,सुशील,अणदाराम और युवा केंद्र के कार्यकर्ता और जिला खेल अधिकारी की टीम कार्य में सहयोग प्रदान किया