थाली बजाकर मनाया भगवान महावीर जन्म कल्याणक

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर।जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार को मनाया गया। शहर का संपूर्ण जैन मोहल्ला- बांठियों की पोल में महिलाओं ने शाम 5:30 बजे थाली बजाकर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया। साथ ही भगवान महावीर का गुणगान किया। वहीं कोविड-19 के नियमों का भी पालन किया गया। मोहल्ले के मुदित पींचा एवं हर्ष चौरड़िया ने बताया कि इस मौके पर भारती जैन, रितु चौरड़िया, सुनीता चौरड़िया, संगीता चौरड़िया, ममता चौरड़िया, प्रियंका चौरड़िया, संतोष चौरड़िया, निशा चोरड़िया, कोमल चौरड़िया, तनु कटारिया, हेमलता, हर्षा, नेहा, कोमल, देवांगना, कीर्ति, निरल, मुक्ता, प्रांजल आदि उपस्थित थे।

फ़ोटो कैप्शन- भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर थाली बजाती हुई बांठिया की पोल की महिलाएं।