विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला प्रशासन ने बताया की जिले के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की सतत आपूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं। आज सुबह जिले के राजकीय जेएलएन अस्पताल में बीकानेर से 100 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर जिले को प्राप्त हुए।
इसके अलावा अन्य जिलों से भी ऑक्सीजन की गाड़ियां आज शाम तक नागौर पहुंच जाएगी।
जिले में ऑक्सीजन का पर्याप्त मात्रा में डी टाइप और बी टाइप सिलेण्डर के रूप में रिज़र्व स्टॉक भी उपलब्ध है। इसके अलावा जेएलएन, नागौर और राजकीय अस्पताल डीडवाना में दो ऑक्सीजन प्लांट अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर रहे है और अन्य जिलों से भी ऑक्सीजन सप्लाई निरंतर जारी है। जिला प्रशासन द्वारा किसी भी भर्ती कोविड मरीज़ को ऑक्सीजन सप्लाई में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।