अच्छी खबर : रोजाना 175 से 200 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता का प्लांट लगायेगी अंबुजा – जेएलएन में स्थापित होगा 2 करोड़ लागत का ऑक्सीजन प्लांट

प्लांट में होगा ऑक्सीजन निर्माण व रिफिलिंग का काम

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अपने विशेष प्रयासों से अंबुजा के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर जिले में अतिरिक्त ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता के बारे में अवगत कराया। डाॅ. सोनी से जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अंबुजा के अधिकारियों ने प्लांट स्थापना की सहमति जाहिर की साथ ही 2 करोड़ रूपयें खर्च कर ऑक्सीजन निर्माण व रिफिलिंग प्लांट स्थापित करने का सहमति पत्र सौंपा।

जिले के राजकीय जेएलएन अस्पताल में लगाये जाने वाले इस प्लांट की विशेष बात यह होगी कि यह प्लांट हर दिन 175 से 200 ऑक्सीजन सिलेण्डर का उत्पादन तो करेगा ही साथ ही इससे ऑक्सीजन सिलेण्डरों की रिफिलिंग का काम भी साथ-साथ चलता रहेगा। अंबुजा ने ना सिर्फ इसके निर्माण की जिम्मेदारी ली बल्कि कंपनी 5 वर्षो तक रख-रखाव संबंधी कार्य का खर्च भी वहन करेगी। यह प्लांट अकेला ही जिले की ऑक्सीजन मांग की पूर्ति करने में सक्षम होगा और पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन का निर्माण सुनिश्चित होने से कोरोना के बढते मामलों में मरीजों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में आसानी होगी। साथ ही इस प्लांट से ऑक्सीजन का अतिरिक्त भण्डारण भी आसान होगा।

File Photo
डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी : जिला कलक्टर, नागौर

जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने बताया कि इस प्लांट का निर्माण अंबुजा द्वारा लगभग एक महीने के भीतर कर लिया जाएगा जिसके पश्चात इस प्लांट पर ऑक्सीजन निर्माण व ऑक्सीजन सिलेण्डर का रिफिलिंग कार्य शुरू हो जायेगा। जिला प्रशासन प्लांट के निर्माण में हर सम्भव प्रशासनिक सहयोग करेगा। डाॅ. सोनी ने बताया कि अंबुजा कंपनी काॅर्पोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी के अंतर्गत इस प्लांट का निर्माण करा कर अपना सामाजिक दायित्व पूरा कर रही है। अंबुजा के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट संजय वशिष्ठ ने इस महामारी के संकटकाल में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन इस महामारी से लड़ने के लिए अच्छा प्रबंधन कर रहा है और अंबुजा भी इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर संभव सहायता और सहयोग देता रहेगा।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, सहायक कलक्टर रामजस विश्नोई, अंबुजा सस्टेनेबल डवलपमेंट हैड एसके सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, मुख्य प्रबंधक रीको विपोन मेहता व अन्य अधिकारी मौजूद थे।