जिला कलक्टर ने किया कुचामन का दौरा और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर ने कुचामन का दौरा कर उप जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कोविड वार्ड का निरीक्षण कर कोरोना मरीजों के उपचार एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होने उप जिला अस्पताल में सिलेण्डरों की उपलब्धता के बारे में प्रभारी अधिकारी डाॅ. बीके गुप्ता से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की साथ ही इस अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट शीघ्र शुरू करने के लिए संबंधित फर्म के डीआरएम से मौके पर ही दुरभाष पर चर्चा की, इस पर उन्होंने अवगत कराया कि आॅक्सीजन प्लांट 31 मई तक चालु कर दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने डीआरएम को प्लांट जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात डाॅ सोनी ने शहर का भ्रमण कर आमजन द्वारा कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चिता के बारे में भी जानकारी ली। डाॅ सोनी ने शहर मे कोविड गाइडलाइन की पालना एवं उप जिला अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजो के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। औचक निरीक्षण के दौरान डाॅ विजय गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी बी एल जाट, पुलिस उप अधीक्षक मोटाराम बेनिवाल व तहसीलदार कुलदिप मौजुद रहे।